फिल्म ‘सौदागर’ से विवेक महज 21 साल की उम्र में स्टार बन गए थे. इसके बाद वह वह ‘सातवां आसमान’, ‘बेवफा से वफा’ और ‘रामजाने’ जैसी फिल्मों में दिखे. बाद की उनकी सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. विवेक लंबे समय बाद 2000 में फिल्म ‘अंजाने’ में दिखे थे.
बॉलीवुड के लिए 1990 का दशक बेहद खास था. इस दौर में कई एक्टर्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में रिलीज हुईं. इन फिल्मों को हर आयु वर्ग के दर्शकों ने पसंद किया. 1990 के दशक में कई ऐसे एक्टर हुए, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से फैंस के दिलों पर राज किया, वे रातों रात स्टार बन गए. हालांकि एक दो हिट फिल्में देने के बाद वे सिनेमा से गायब भी हो गए. 90 के गुड लुकिंग और स्टार एक्टर विवेक मुशरान (Vivek Mushran) भी उन्हीं में से एक हैं.
विवेक मुसरान ने बतौर हीरो फिल्म ‘सौदागर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में मनीषा कोईराला उनकी हीरोइन थीं. फिल्म में दिलीप कुमार, राज कुमार और नाना पाटेकर जैसे सुपरस्टार के होते हुए विवेक ने अपनी मासूमियत और एक्टिंग से फैंस के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई.
इस फिल्म में मनीषा कोइराला और उन पर फिल्माया गया गाना इलू- इलू काफी पसंद किया गया था. उस दौर में यह गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया था. सौदागर के अलावा विवेक फर्स्ट लव स्टोरी में मनीषा के साथ नजर आए थे. इन फिल्मों के अलावा भी विवेक कुछ फिल्मों में नजर आए थे. हालांकि बतौर लीड हीरो वह सिनेमा में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हुई. कुछ हिट के बाद उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी. वह जितनी तेजी से स्टार बनें, उतनी ही तेजी से इडंस्ट्री से गायब भी हो गए. फिल्मों में असफल होने के बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर काम किया और कुछ शोज में नजर आए.
बता दें कि फिल्म ‘सौदागर’ से विवेक महज 21 साल की उम्र में स्टार बन गए थे. इसके बाद वह वह ‘सातवां आसमान’, ‘बेवफा से वफा’ और ‘रामजाने’ जैसी फिल्मों में दिखे. बाद की उनकी सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. विवेक लंबे समय बाद 2000 में फिल्म ‘अंजाने’ में दिखे थे. बाद में वह ‘तमाशा’, ‘पिंक’, ‘बेगम जान’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ में दिखे. इसके अलावा वह ओटीटी पर भी डेब्यू कर चुके हैं. ‘मर्जी’, ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’,’द हर्टब्रेक होटल’ और ‘बैंड’ जैसी कई वेब सीरीज में दिखे.
इसके अलावा ‘मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो’, ‘बात हमारी पक्की है’ ‘सोन परी’, ‘निशा और उसके कजिन्स’, ‘परवरिश’ जैसे शो में भी वह नजर आए. विवेक का लुक पहले से काफी बदल गया है. उम्र का असर उन पर दिखता है. वह इंस्टा पर भी एक्टिव हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
फोटो में दिख रहे इस बच्चे ने चॉल में गुजारा जीवन, बेची मूंगफली, माधुरी, मनीषा और जूही के साथ दी सुपरहिट फिल्में
100 करोड़ की महागाथा फिल्म ‘महाशक्ति’ में नयनतारा, सुंदर सी. के निर्देशन में नई सिनेमैटिक फ्रैंचाइज
‘जब प्यार किसी से होता है’ में सलमान खान का ऑनस्क्रीन बेटा कबीर लुक में नहीं किसी हीरो से कम, आज है देश का नंबर 1 होस्ट