दुनिया के तीन सबसे अमीर शख्स एलन मस्क, एमेज़ोन के CEO जेफ़ बेज़ोस और मेटा के फाउंडर मार्क ज़ुकरबर्ग ट्रंप के शपथ ग्रहण में पहुंचे थे. सिर्फ इन तीनों धनकुबेरों का नेट वर्थ 885 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैं.
अमेरिका में कड़ाके की ठंड के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने जब 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ (Donald Trump Oath Ceremony) ली तो माहौल में गर्मी पैदा हो गई. ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो इस पल का गवाह बनने के लिए वॉशिंगटन डीसी में मेहमानों का तांता लग गया. इतनी ठंड के बीच वहां गर्मी तो बढ़नी ही थी क्यों कि एक ही मंच पर कई बजनेसमैन और धन कुबेर एक साथ जो मौजूद थे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें बिजनेस जगत के तमाम दिग्गज एक साथ नजर आ रहे हैं. इनमें एक्स के सीईओ से लेकर मेटा के फाउंडर तक और गूगल के सीईओ से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ तक सब एक साथ दिखाई दे रहे हैं. इन सभी की नेटवर्थ करीब 911 बिलियन डॉलर के करीब है.
ट्रंप के शपथ ग्रहण में धन कुबेर
इस समारोह के गवाह करीब एक दर्जन अरबपति बने. सोशल मीडिया पर कमेंट करने वालों ने उनकी कुल संपत्ति करीब 1 ट्रिलियन डॉलर आंकी है, जो कि स्विट्जरलैंड की जीडीपी के बराबर है. दुनिया के तीन सबसे अमीर शख्स एलन मस्क, एमेज़ोन के CEO जेफ़ बेज़ोस और मेटा के फाउंडर मार्क ज़ुकरबर्ग ट्रंप के शपथ ग्रहण में पहुंचे थे. अकेले इन तीनों धनकुबेरों का नेट वर्थ 885 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैं. बाकी की नेटवर्थ तो अलग है. मस्क तो खुद ट्रंप प्रशासन में डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्मेंट एफिसिएंसी की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Explainer: डोनाल्ड ट्रंप के वो फैसले जिन्होंने मचाई हलचल, जानिए भारत सहित दुनिया को कैसे करेंगे प्रभावित
दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर एंटी इंडिया स्लोगन मामले में FIR, आतंकी पन्नू ने लिखवाने का किया था दावा
झांसी: सगाई कर दो दोस्तों के साथ लौट रहा था युवक, खड़े ट्रक से भिड़ी कार, तीनों की मौत