Lok Sabha Election: INDIA के प्रमुख घटक दल आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। आप ने दिल्ली और हरियाणा के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया वह दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, आसाम और गुजरात में चुनाव लड़ेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप पाठक ने कहा कि आप देश के 5 राज्यों में इंडिया अलायंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। पांच राज्यों में हम 29 कैंडिडेट उतारने जा रहे हैं।
कहां किसको मिला टिकट?
आम आदमी पार्टी ने ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अपने विधायक कुलदीप कुमार को टिकट दिया है। कुलदीप कुमार, आरक्षित सीट से विधायक चुने जाते रहे हैं। इस बार आप ने उनको सामान्य सीट से लोकसभा कैंडिडेट बनाया है। नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सोमनाथ भारती प्रत्याशी बनाए गए हैं। दक्षिण दिल्ली से सहीराम पहलवान को प्रत्याशी बनाया गया है तो पश्चिमी दिल्ली सीट से पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया है।
हरियाणा में आप एकमात्र कुरुक्षेत्र सीट से लड़ेगी। यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया है।
More Stories
Punjab Budget 2025: सीमा पार से ड्रग तस्करी रोकने के लिए 110 करोड़ का बजट, ऐसे बनेगा सेहतमंद पंजाब
नए वायरल फीवर के लक्षण और घरेलू इलाज लीजिए जान, नहीं तो पड़ सकते हैं लंबा बीमार
अपनी खिसियाहट दिखा रही हैं…; जब टॉयलेट सफाई पर आतिशी और आशीष सूद में हुईं नोक-झोंक