AC Blast Avoid Tips: गर्मी बढ़ते ही AC में ब्लास्ट के मामले सामने आने लगते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में भी AC है, तो कुछ खास सावधानी बरतना जरूरी हो जाता है. आइए जानते हैं कि AC ब्लास्ट क्यों होता है और इससे बचने के लिए किन बातों को ध्यान में रखें.
How to avoid AC blast: बीते दिन नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. यहां सेक्टर 18 स्थित एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में मंगलवार को भीषण आग (Noida Fire) लग गई. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि लोग अपनी जान बचाने के लिए शीशे तोड़कर चौथी मंजिल से कूदने को मजबूर हो गए. घटना से जुड़े कई फोटो और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं, आग के पीछे का कारण AC में ब्लास्ट बताया जा रहा है.
हालांकि, ये पहला ऐसा मामला नहीं है. गर्मी आते ही एसी में ब्लास्ट से आग की खबरे सामने आने लगती हैं. हर साल कई मामले सामने आते हैं जहां लापरवाही की वजह से AC ब्लास्ट हो जाता है. ऐसे में अगर आपके घर में भी AC है, तो कुछ खास सावधानी बरतना जरूरी हो जाता है. आइए जानें कि AC ब्लास्ट क्यों होता है और इससे बचने के लिए किन सावधानियों को अपनाना जरूरी है.
AC ब्लास्ट का कारण बन सकती हैं ये गलतियां
मेंटेनेंस की कमी
आप 6 महीने बाद AC चलाते हैं. इतने समय में एसी में धूल और मिट्टी जमा हो जाती है, जिससे कूलिंग कॉइल और कंप्रेसर पर असर पड़ता है. ऐसे में AC जल्दी गर्म हो जाता है और इसमें ब्लास्ट के चांस बढ़ जाते हैं. इस खतरे से बचने के लिए AC की सफाई पर ध्यान दें. हर 15 दिनों में एयर फिल्टर को साफ करते रहें, साथ ही AC चलाने से पहले एक बार इसकी सर्विस जरूर कराएं.
घंटों तक चलाना
भीषण गर्मी में एसी की जरूरत बढ़ जाती है. हालांकि, कई लोग AC को बिना रुके घंटों तक चलाते रहते हैं, जिससे कंप्रेसर पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. इससे ओवरहीटिंग होती है और ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में लंबे समय तक एसी चलाने से बचें. इसके लिए आप एसी में टाइमर सेट कर रख सकते हैं. ऐसा करने से कूलिंग के बाद एसी खुद बंद हो जाता है. इससे ब्लास्ट का खतरा कम होता है, साथ ही आपका बिजली का बिल भी उतना नहीं आता है.
स्टेबलाइजर न लगवाना
कई लोग थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में एसी लगवाते समय स्टेबलाइजर नहीं लगवाते हैं, जिससे भी ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है. दरअसल, गर्मी के मौसम में वोल्टेज का इशू आम होता है. ऐसे में बिजली के उतार-चढ़ाव से AC के कंप्रेसर पर दबाव पड़ता है. साथ ही स्टेबलाइजर नहीं लगवाने से AC के अंदर शॉर्ट सर्किट के चांस बढ़ जाते हैं, जो भी ब्लास्ट की वजह बन सकता है.
बाहरी यूनिट की सफाई न करना
कई लोग एसी की सर्विस कराते समय केवल एयर फिल्टर को साफ करा लेते हैं और बाहरी यूनिट की सफाई को पूरी तरह से इग्नोर कर देते हैं. ऐसा करने से भी एसी में आग लगने के चांस बढ़ जाते हैं. गंदगी और धूल-मिट्टी जमा होने से कंडेन्सर कॉइल्स का रास्ता जाम हो जाता है. इससे एसी सही से काम नहीं करता और जल्दी हीट होने लगता है. ऐसे में फिल्टर के साथ-साथ बाहरी यूनिट की सफाई भी जरूर कराएं.
गैस लीकेज
अगर AC में रेफ्रिजरेंट गैस लीक हो रही है और आसपास कोई चिंगारी या आग का सोर्स है, तो धमाका हो सकता है. गैस लीकेज को नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में एसी की सर्विस कराते समय गैस लीकेज को भी जरूर चेक कराएं. साथ ही अगर गैस लीकेज की बदबू आए तो तुरंत AC बंद कर दें और टेक्नीशियन को बुलाएं.
इन कुछ खास बातों को ध्यान में रखकर आप न केवल AC ब्लास्ट के खतरे से बच सकते हैं, बल्कि इन तरीकों से एसी कूलिंग भी बेहतर करता है, साथ ही आपका बिजली बिल भी कम आता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
जीनत अमान ने किया पुराने दिनों को याद, बताया कैसे हुई थी इस हिट गाने की शूटिंग, बोलीं- पहली बार था जब मिस्टर बच्चन…
वक्फ बिल की वोटिंग: मुस्लिम वोट के मोह में कैसे कटे-बंटे सांसद, जानिए इनसाइड स्टोरी
Meghalaya Board Result 2025: मेघालय बोर्ड SSLC का रिजल्ट कल इतने बजे, ndtv.in पर देखें सबसे पहले परिणाम