January 22, 2025
Adani Group की ओर से रिश्वतखोरी के आरोपों से इनकार के बाद उछले शेयर, लगभग सभी स्टॉक्स में तेजी

Adani Group की ओर से रिश्वतखोरी के आरोपों से इनकार के बाद उछले शेयर, लगभग सभी स्टॉक्स में तेजी​

Adani Group Stocks: बता दें कि अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी ने स्पष्ट किया है कि गौतम अदाणी, सागर अदाणी और विनीत जैन पर अमेरिकी विदेश भ्रष्टाचार कानून के तहत रिश्वतखोरी का आरोप नहीं लगाया गया है.

Adani Group Stocks: बता दें कि अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी ने स्पष्ट किया है कि गौतम अदाणी, सागर अदाणी और विनीत जैन पर अमेरिकी विदेश भ्रष्टाचार कानून के तहत रिश्वतखोरी का आरोप नहीं लगाया गया है.

आज 27 नवंबर को अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में तेजी देखी गई है. सुबह के कारोबारी सत्र में फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अंबुजा सीमेंट्स, अदाणी विल्मर, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन और एनडीटीवी के शेयरों में बढ़ोतरी हुई है.

बता दें कि अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी ने स्पष्ट किया है कि गौतम अदाणी, सागर अदाणी और विनीत जैन पर अमेरिकी विदेश भ्रष्टाचार कानून के तहत रिश्वतखोरी का आरोप नहीं लगाया गया है. कंपनी का कहना है कि मीडिया रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप के अधिकारियों – गौतम अदाणी, उनके भतीजे सागर अदाणी और वरिष्ठ निदेशक विनीत जैन पर अमेरिकी विदेश भ्रष्टाचार कानून (एफसीपीए) के तहत रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, जो कि पूरी तरह गलत हैं.

कंपनी के इस बयान के बाद निवेशकों का रुझान सकारात्मक है जिसके कारण अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब अदाणी एंटरप्राइजेज 1.36% की बढ़त के साथ 2,179.65 रुपये पर,अदाणी ग्रीन एनर्जी, 1.50% की बढ़त के साथ 912.00 रुपये पर, अदाणी पावर 2.47% की बढ़त के साथ 448.45 रुपये पर,अदाणी टोटल गैस 1.42% की बढ़त के साथ 587.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

इसके अलावा अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 2.28% की बढ़त के साथ 614.45 रुपये, पर अंबुजा सीमेंट्सृ 0.52% की बढ़त के साथ 496.25 रुपये पर, अदाणी विल्मर: 0.76% की बढ़त के साथ 292.65 रुपये पर,अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन 0.97% की बढ़त के साथ 1,139.80 रुपये पर और एनडीटीवी 0.59% की बढ़त के साथ 165.71 रुपये पर कारोबार करता नजर आया.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.