Adani Group के शेयरों में तूफानी तेजी जारी, 10% से ज्यादा उछले शेयर, निवेशक मालामाल​

 Adani Group Stocks: अदाणी समूह के शेयरों में तेजी बुधवार को अदाणी ग्रीन द्वारा रिश्वतखोरी के आरोपों का खंडन करने के बाद जारी है.जिसके बाद अदाणी ग्रुप के प्रति निवेशकों को भरोसा मजबूत हुए और वह अदाणी शेयरों में जमकर पैसे लगा रहे हैं.

Adani Group Shares: आज 29 नवंबर को अदाणी समूह के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी है. शुरुआती कारोबार में फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत Adani Group के सभी लिस्टेड शेयरों में शानदार बढ़त देखी गई है. जिसमें अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में 10% का अपर सर्किट लगा .

किन शेयरों में आई तेजी?

सुबह 9:40 बजे: 

अदाणी एंटरप्राइजेज: 1.90% की बढ़त के साथ 2,483.45 रुपये परअदाणी टोटल गैस: 5.65% की बढ़त के साथ 849.30 रुपये परअदाणी ग्रीन एनर्जी: 10.00% की बढ़त के साथ 1,195.90 रुपये परअदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस: 10.00% की बढ़त के साथ 799.50 रुपये परअदाणी पावर: 3.81% की बढ़त के साथ 582.40 रुपये परअदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन: 1.75% की बढ़त के साथ 1,188.05 रुपये परअदाणी विल्मर: 1.68% की बढ़त के साथ 318.65 रुपये परअंबुजा सीमेंट्स: 2.40% की बढ़त के साथ 525.30 रुपये परACC: 1.15% की बढ़त के साथ 2,213.70 रुपये परNDTV: 3.02% की बढ़त के साथ 181.68 रुपये पर

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी की वजह

अदाणी समूह के शेयरों में तेजी बुधवार को अदाणी ग्रीन द्वारा रिश्वतखोरी के आरोपों का खंडन करने के बाद जारी है. इसके अलावा अबू धाबी की एक बड़ी कंपनी, इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) ने अदाणी समूह के लिए अपना समर्थन जारी रखा है. आईएचसी ने कहा कि हाल ही में अमेरिका में लगे आरोपों के बावजूद, वे अदाणी समूह में निवेश करना जारी रखेंगे. 

इससे अदाणी ग्रुप के प्रति निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ और वह अदाणी शेयरों में जमकर पैसे लगा रहे हैं. इससे बीते तीन दिनों में निवेशकों ने भारी मुनाफा कमाया है.

 NDTV India – Latest 

Related Post