January 18, 2025
Red Fort

दिल्ली में ड्रोन जेहाद की फिराक में आतंकी, स्वतंत्रता दिवस तक हाई अलर्ट

सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो 5 अगस्त सबसे संवेदनशील दिन है। वजह यह है कि इसी दिन जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी।

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर एक बार फिर दिल्ली आतंकी हमला (Alert in Delhi) का खतरा मंडरा रहा है। खुफिया एजेंसियों ने पूरे दिल्ली में हाई अलर्ट पर रख दिया है। राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त के पहले ड्रोन से हमले की साजिश रची गई है।
खुफिया एजेंसियों ने चेताया है कि आतंकी ‘ड्रोन जेहाद‘ कर दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में जुटे हैं। 15 अगस्त से पहले दिल्ली को दहलाने की नापाक साजिश रच रहे हैं।

5 अगस्त को विशेष अलर्ट

सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो 5 अगस्त सबसे संवेदनशील दिन है। वजह यह है कि इसी दिन जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी। आतंकियों की साजिश को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों (Alert in Delhi) ने लाल किले से लेकर सभी प्रमुख स्थलों व सार्वजनिक स्थलों की निगरानी बढ़ा दी है।

ड्रोन हमले से बचने के लिए विशेष ट्रेनिंग

दिल्ली पुलिस को ड्रोन हमले के खतरे से निपटने के लिए पहली बार विशेष ट्रेनिंग दी गई है। इसमें ‘सॉफ्ट किल‘ व ‘हार्ड किल‘ ट्रेनिंग शामिल है। इस ट्रेनिंग में बताया गया है कि अगर कोई संदिग्ध ड्रोन दिल्ली या उसकी सीमा पर नजर आएगा तो उसे जाम करना है या फिर उसे उड़ा देना है।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.