आलिया भट्ट का प्री-बर्थडे सेलीब्रेशन देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 32वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं, लेकिन उनका बर्थडे सेलीब्रेशन कुछ समय पहले से ही शुरू हो गया है. बता दें कि 13 मार्च को एक्ट्रेस ने मीडिया के लिए प्री-बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें हमेशा मौजूद रहने वाले पपराज़ी को भी शामिल किया गया. और निश्चित रूप से, उनके साथ उनके पति रणबीर कपूर भी थे. यह जश्न पर्सनल लेकिन खुशी से भरा हुआ था, जिसमें आलिया ने एक खूबसूरत दो-टायर केक काटा, जैसा कि इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. आलिया का बर्थडे केक दिखने में बेहद ही आर्कषक लग रहा था. बटरक्रीम के साथ सुंदर सी डेकोरेशन ने सबका ध्यान खींचा. इसके साथ ही केक जिस टेबल पर रखा था उसमें खूब सारे फूल लगे थे.
यहां देखें पोस्ट:
आलिया ने जब केक काटा तो तो उनके साथ सारे कैमरामैन भी शामिल थे. तब पैप्स ने क्लासिक बर्थडे सांग भी गाया- “बार-बार ये दिन आए, बार-बार ये दिल गाए”. आलिया और रणबीर के साथ वहां खड़े सभी लोग बहुत ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे थे.
इसके बाद, आलिया ने मस्ती-मजाक में एक चम्मच लिया और खुशी-खुशी पहले खुद को खिलाया, फिर उसके बाद उन्होंने रणबीर को भी खिलाया. “केक बहुत टेस्टी है,” उन्होंने पैप्स से कहा.
गुझिया से लेकर ठंडाई तक होली के लिए 7 बेहतरीन रेसिपी, मेहमान कह उठेंगे वाह-वाह
लेकिन रणबीर कपूर इस पल को बिना मस्ती के नहीं जाने देना चाहते थे. एक क्लासिक बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी मूवी में, उन्होंने एक चम्मच बटरक्रीम ली और आलिया को खिलाने का नाटक किया. जैसे ही आलिया ने एक्साइटेड होकर एक बाइट खाने के लिए उन्होंने मुंह खोला, उन्होंने क्रीम को आलिया की नाक पर लगा दिया.
जब हमने सोचा कि यह पल और भी प्यारा हो सकता है, तभी रणबीर ने झुककर उसके माथे पर किस कर दिया. केक, प्यार और हंसी के साथ, आलिया की प्री-बर्थडे पार्टी बहुत ही शानदार रही और अगर प्री-सेलिब्रेशन ऐसे ही रहा, तो हम कल्पना ही कर सकते हैं कि 15 मार्च कितना शानदार होने वाला है.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
NDTV India – Latest
More Stories
पोल खुलती जा रही… फिर भी झूठ पर झूठ क्यों बोल रहा पाकिस्तान?
मोनालिसा से गंगूबाई तक…आपको होलिका ‘बुआ’ का कौन सा लुक आया पसंद, देखें वायरल वीडियो
पहले मछली दिखी या बादल? इस वायरल ऑप्टिकल इल्यूजन से जानें अपनी पर्सनैलिटी का राज