पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को हाल ही में दो गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन मिले हैं. अब इस फिल्म को आप ओटीटी प्लैटफॉर्म पर देख सकते हैं.
पायल कपाड़िया की Festival De Cannes Grand Prix विजेता, ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है और अब फैन्स घर बैठे इस फिल्म को देख पाएंगे. डिज्नी+ हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट की कि ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट 3 जनवरी से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “फेस्टिवल डे कान्स ग्रैंड प्रिक्स विजेता 2024 और 2 गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन के साथ – पायल कपाड़िया की शानदार फिल्म – ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट 3 जनवरी को #DisneyPlusHotstar पर स्ट्रीम होगी. एक ऐसी फिल्म जिसे आप मिस नहीं कर सकते.”
स्ट्रीमिंग रिलीज के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर पायल कपाड़िया ने कहा, “ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को आप सभी से मिले प्यार से मैं रोमांचित हूं. एक सफल परफॉर्मेंस के बाद मुझे खुशी है कि यह अब डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखने के लिए उपलब्ध होगी. मैं इसके बड़े लेवल पर दर्शकों से जुड़ने की खबर को लेकर बहुत खुश हूं.” ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया.
पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को हाल ही में दो गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन मिले हैं. फिल्म को बेस्ट मोशन पिक्चर-नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज के लिए नॉमिनेट किया गया था और फिल्म मेकर ने बेस्ट निर्देशक के लिए भी नॉमिनेशन पाया, ऐसा करने वाली वह एशिया की तीसरी महिला निर्देशक बन गईं. इतना ही नहीं फिल्म को क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड में बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में भी नॉमिनेशन मिला.
कनी कुसरुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम, हृदु हारून और अजीज नेदुमंगद की यह फिल्म मुंबई में दो मलयाली नर्सों के आपस में जुड़े जीवन को दर्शाती है. इसने 30 वर्षों में कान फिल्म महोत्सव में मुख्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पहली भारतीय फिल्म के रूप में इतिहास रच दिया. इसके बाद इसे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में ग्रैंड प्रिक्स से सम्मानित किया गया.
NDTV India – Latest