अनुपमा शो आज स्टार प्लस ही नहीं छोटे पर्दे का टॉप शो है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो के लीड किरदार के लिए पहली पसंद रुपाली गांगुली नहीं थीं.
क्या आप जानते हैं कि अनुपमा के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद रुपाली गांगुली नहीं थीं? वह इस पॉपुलर शो में अब अनुपमा के रोल में हैं. टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहने और अनुपमा के तौर पर रुपाली को पसंद करने वाले फैन्स के लिए सबसे बड़ी सच्चाई ये है कि शो मेकर्स ने इसे प्लान करते हुए दूर दूर तक रुपाली गांगुली के बारे में नहीं सोचा था. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो मेकर राजन शाही ने रुपाली को ये रोल आखिर में ऑफर किया था. मतलब वो उनकी फर्स्ट नहीं बल्कि लास्ट चॉइस थीं.
1- मोना सिंह
जस्सी जैसा कोई नहीं फेम मोना सिंह पहली एक्ट्रेस थीं जिन्हें अनुपमा का रोल ऑफर किया गया. किन्हीं वजहों से मोना सिंह ने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया.
2- गौरी प्रधान
इसके बाद मेकर्स ने गौरी प्रधान को लेने के बारे में सोचा जो कुटुंब में गौरी मित्तल और क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नंदिनी के रोल के लिए जानी जाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी के साथ बात इसलिए नहीं बनी क्योंकि मेकर्स को उनकी पर्सनालिटी रोल के लिए फिट नहीं लगी. उन्होंने रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दिया था.
3- जूही परमार
मेकर्स ने जूही परमार से भी कॉन्टैक्ट किया लेकिन उन्होंने उसी समय एक और शो ऑफर हुआ तो उन्होंने अनुपमा छोड़ दिया. जूही ने हमारी वाली गुड न्यूज को चुना था.
4- साक्षी तंवर
इनके बाद साक्षी तंवर को अनुपमा के रोल के लिए कॉन्टैक्ट किया गया लेकिन उन्होंने अपनी आने वाली वेब सीरीज और बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के चलते ऑफर रिजेक्ट कर दिया.
5- श्वेता साल्वे
रिपोर्ट के मुताबिक श्वेता साल्वे इस रोल के लिए बिल्कुल सही लग रही थीं लेकिन उनकी हाई फीस डिमांड के कारण उन्हें नहीं चुना गया.
6- श्वेता तिवारी
डेली सोप चुनने के बजाय श्वेता तिवारी ने उस वक्त खतरों के खिलाड़ी 11 को चुना था.
7- रुपाली गांगुली
जब कहीं बात नहीं बनी तो रुपाली सीन में आईं और किस्मत ने अपना काम किया और रोल रुपाली गांगुली को मिल गया. आज वह अनुमपा के तौर पर टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
कुंदरकी में 65% मुस्लिम वोट लेकिन फिर भी जीत गई BJP, यूपी के मुसलमानों ने क्यों दिया वोट?
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद इन छह दिग्गज नेताओं का क्या है भविष्य?
झारखंड में फिर एक बार हेमंत सरकार… पहली बार किसी गठबंधन को दो तिहाई बहुमत