दिल्ली पुलिस ने जबरन वसूली केस में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को आज कोर्ट में पेश किया. राउज ऐवन्यू कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए नरेश बालियान की 5 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की मांग की.
दिल्ली पुलिस ने जबरन वसूली केस में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियन को आज कोर्ट में पेश किया. राउज ऐवन्यू कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए नरेश बालियान की 5 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की. कोर्ट ने फिलहाल अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
दिल्ली पुलिस ने कहा हमने पूछताछ के लिए बुलाया था और बालियन जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. इसके बाद गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि जो डिवाइस इस्तेमाल करते थे, उसको बरामद करना है, हथियारों को बरामद करना है, पैसे के लेनदेन के बारे में पूछताछ करनी है. हमें वॉइस सैंपल भी मैच करना है. इसलिए 5 दिनों की पुलिस हिरासत दी जाए.
बालियन के वकील ने गिरफ्तारी का विरोध किया. 1.5 साल पुराने ऑडियो केस में गिरफ्तार किया गया है. ऑडियो 1.5 साल से पब्लिक डोमेन में है, तब गिरफ्तार नहीं किया. लेकिन कल अचानक गिरफ्तार किया गया.
बालियान के वकील ने कहा कि ग्राउंड ऑफ अरेस्ट के बारे में नहीं बताया गया है. कहीं दस्तखत नहीं कराई गई. पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ में शामिल होने के लिए गया भी था, तो यह नहीं कहा जा सकता हैं कि पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे. वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा कि गुरुचरण से पैसों की उगाही की बात सामने आई, कपिल सांगवान विदेश में है. सांगवान कहा पर बैठा है. उसके बारे में जानकारी हासिल करनी है. फोन का इस्तेमाल कौन कर रहा है. इस के बारे में पूछताछ करनी है.
बता दें कि नरेश बाल्यान उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. 2023 के कथित जबरन वसूली मामले में उनसे पूछताछ की जा रही थी. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
NDTV India – Latest
More Stories
भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, जानिए 4 दिनों की यात्रा का पूरा शेड्यूल
Sunscreen लगाने के बाद भी टैन हो रही है स्किन? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया किन गलतियों की वजह से डार्क पड़ जाती है त्वचा
Priyanka Chopra मेकअप छुड़ाने के लिए लगाती हैं यह तेल, इस सस्ती चीज से चेहरा हो जाता है अच्छी तरह साफ