March 31, 2025
April festival list 2025 : अप्रैल 2025 में पड़ने वाले हैं ये प्रमुख त्योहार, यहां देखिए लिस्ट

April festival list 2025 : अप्रैल 2025 में पड़ने वाले हैं ये प्रमुख त्योहार, यहां देखिए लिस्ट​

April month festival list 2025 : इस माह में भी कई प्रमुख त्योहार और व्रत आने वाले हैं, जिसमें राम नवमी, अक्षय तृतीया और हनुमान जयंती मुख्य हैं.

April month festival list 2025 : इस माह में भी कई प्रमुख त्योहार और व्रत आने वाले हैं, जिसमें राम नवमी, अक्षय तृतीया और हनुमान जयंती मुख्य हैं.

Festival list of april 2025 : हिन्दू धर्म में हर महीने कोई न कोई व्रत और त्योहार रहता है. मार्च का महीना होली के रंग से सराबोर था. अब बारी है अप्रैल की. इस मास में भी कई प्रमुख त्योहार और व्रत आने वाले हैं, जिसमें राम नवमी, अक्षय तृतीया और हनुमान जयंती मुख्य हैं. इसके अलावा और कौन से व्रत और पर्व हैं इसकी डिटेल लिस्ट हम आपके साथ आगे शेयर करने जा रहे हैं, ताकि आपसे कोई जरूरी उपवास और त्योहार छूट न जाए…

30 मार्च से शुरू हो रही है नवरात्रि, यहां जानिए रामायण पाठ करने का नियम

अप्रैल महीने के व्रत और पर्व 2025 – April month festival list 2025

  • 1 अप्रैल 2025 – विनायक चतुर्थी
  • 6 अप्रैल 2025 – राम नवमी, रवि पुष्य योग
  • 8 अप्रैल 2025 – कामदा एकादशी
  • 10 अप्रैल 2025 – प्रदोष व्रत
  • 12 अप्रैल 2025 – हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत
  • 13 अप्रैल 2025 – वैशाख शुरू
  • 14 अप्रैल 2025 – मेष संक्रांति
  • 16 अप्रैल 2025 – विकट संकष्टी चतुर्थी
  • 24 अप्रैल 2025 – वरुथिनी एकादशी
  • 25 अप्रैल 2025 – प्रदोष व्रत
  • 26 अप्रैल 2025 – मासिक शिवरात्रि
  • 27 अप्रैल 2025 – वैशाख अमावस्या
  • 29 अप्रैल 2025 – परशुराम जयंती
  • 30 अप्रैल 2025 – अक्षय तृतीया

राम नवमी शुभ मुहूर्त – ram navami auspicious time 2025

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 5 अप्रैल शाम 7 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी जिसका समापन अगले दिन यानी 6 अप्रैल शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगा.

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त – Akshaya Tritiya auspicious time 2025

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी. पंचांग के अनुसार, तृतीया तिथि 29 अप्रैल की शाम 5:31 बजे से शुरू होगी जो 30 अप्रैल दोपहर 2:12 बजे खत्म होगी.

हनुमान जयंती मुहूर्त – Hanuman Jayanti Muhurta 2025

वहीं, इस साल 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल सुबह 3:21 बजे से शुरू होकर 13 अप्रैल सुबह 5:51 बजे तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को मनाया जाएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.