Pink Moon Today: आज रात पूर्णिमा का चांद नजर आने वाला है. जानिए इसे पिंक मून या माइक्रोमून क्यों कहा जा रहा है और इसे किस तरह देखा जा सकता है.
Pink Moon 2025: आज रात एक विशेष खगोलीय घटना घटने वाली है. असल में आज चैत्र माह की पूर्णिमा (Purnima) है और आज नजर आने वाला चांद पिंक मून होने जा रहा है, हालांकि, इस चांद का नाम पिंक मून (Pink Moon) है लेकिन यह रंग में गुलाबी नजर नहीं आएगा बल्कि इसका नाम पिंक मून वसंत में खिलने वाले जंगली फूल फ्लॉक्स के नाम पर पड़ा है. इस चांद को माइक्रोमून (Micromoon) भी कहा जा रहा है. अमेरिका समेत दुनिया के कई हिस्सों में पिंक मून का नजारा आज रात 12 अप्रैल शाम 7 बजकर 22 मिनट पर दिखेगा, वहीं भारतीय समयानुसार पिंक मून 13 अप्रैल, रविवार की सुबह 5 बजे नजर आएगा. जानिए पिंक मून क्या है और किस तरह का नजर आता है.
क्या है पिंक मून | What Is Pink Moon
पिंक मून वसंत ऋतु की पहली पूर्णिमा के चांद को कहते हैं. नाम से लगता है कि यह चांद गुलाबी रंग का दिखता है, लेकिन ऐसा नहीं है. इस चांद का रंग सामान्य चांद की तरह ही होता है. इसका पिंक मून नाम फ्लॉक्स नाम के फूल पर रखा गया है. यह चांद मौसम में बदलाव का संकेत होता है. पिंक मून को माइक्रोमून भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह चंद्रमा पृथ्वी से अपनी सबसे दूरी पर होगा और इसीलिए आकार में बेहद छोटा होगा. यह थोड़ा कम चमकीला भी नजर आएगा और सामान्य से छोटा नजर आने के चलते ही इसे माइक्रोमून कहा जाता है.
कैसे देखें पिंक मून
पूर्णिमा के इस चांद (Full Moon) को साधाराण तरीके से देखा जा सकता है, लेकिन आकार में छोटा होने के चलते इसे देखने में परेशानी हो सकती है. ऐसे में दूरबीन या किसी और गैजेट की मदद से इसे बेहतर तरीके से देखा जा सकता है.
पिंक मून कन्या राशि के सबसे चमकीले तारे ‘स्पाइका’ के आसपास रहेगा ऐसे में इस तारे पर नजर रखें. इसके अलावा कम धूल-मिट्टी और प्रदूषण वाले इलाके से इसे बेहतर तरीके से देखा जा सकता है. खुले मैदान, ग्रामीण क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों से इस चांद को बेहतर तरह से देखा जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV India – Latest