Aayante Randam Moshanam (ARM) Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते आपको करीना कपूर की द बंकिघम मर्डर्स और हॉरर फिल्म तुम्बाड़, जो दोबारा रिलीज हुई है.
Aayante Randam Moshanam (ARM) Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते आपको करीना कपूर की द बंकिघम मर्डर्स और हॉरर फिल्म तुम्बाड़, जो दोबारा रिलीज हुई है. उसकी चर्चा सुनने को मिल रही है. लेकिन इन मूवीज के शोर में साउथ के सुपरस्टार टोविनो थॉमस, जिन्हें अन्वेशिप्पिन और कल्कि जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उनकी लेटेस्ट फिल्म अयन्ते रनदम मोशनम (ARM Collection) का कलेक्शन शोर मचा रहा है, जो कि बजट के करीब पहुंचता दिख रहा है. इसका अंदाजा दो दिनों के भारत और वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, टोविनो थॉमस की लेटेस्ट रिलीज ने पहले दिन 2.9 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था. इसमें मलयालम में 2.55 करोड़, हिंदी में 5 लाख, तेलुगू में 22 लाख, तमिल में 7 लाख और कन्नड़ में 1 लाख की कमाई फिल्म ने की थी. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़ा और 3.15 करोड़ तक पहुंचा. इसके बाद भारत में फिल्म की कमाई 6.05 करोड़ का कलेक्शन आर्म ने हासिल किया है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 10 करोड़ पार कर चुका है. वहीं फिल्म का बजट केवल 30 करोड़ का है.
बता दें, अयन्ते रनदम मोशनम फिल्म जितिन लाल द्वारा निर्देशित और मैजिक फ्रेम्स द्वारा निर्मित है, जिसमें टोविनो थॉमस, कृति शेट्टी, बेसिल जोसेफ, रोहिणी, ऐश्वर्या राजेश, सुरभि लक्ष्मी, जगदीश, कबीर दुहन सिंह और प्रमोद शेट्टी अहम रोल में नजर आ रहे हैं.
तुम्बाड़ की बात करें तो दोबारा रिलीज के पहले दिन फिल्म ने डेढ करोड़ का कलेक्शन भारत में किया है. जबकि वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है. वहीं करीना कपूर की बंकिघम मर्डर्स की बात करें तो 1.15 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया है.
NDTV India – Latest
More Stories
DRDO का प्रोजेक्ट, 80 एकड़ जमीन, 300 करोड़ की लागत… लखनऊ में बने ब्रह्मोस मिसाइल प्लांट की जानिए खासियत
भारत के सटीक हमलों ने पाकिस्तान को दिया गहरा जख्म, सैटेलाइट इमेज दे रहीं सेना के शौर्य का सबूत
CBSE Result Date 2025: सीबीएसई रिजल्ट का इंतजार कर स्टूडेंट्स हो रहे परेशान, सोशल मीडिया पर फनी मीम्स हो रहे वायरल