BJP State Presidents appointment: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव व पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को बदल दिया है। पंजाब, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और झारखंड में पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान किया है।
किसको किस राज्य की जिम्मेदारी?
पंजाब राज्य की कमान सुनील जाखड़ को सौंपी गई है। जाखड़ पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ज्वाइन किए थे। दिग्गज कांग्रेस बलराम जाखड़ के सुपुत्र सुनील जाखड़, पंजाब कांग्रेस के भी अध्यक्ष रह चुके हैं।
तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी जी.किशन रेड्डी को सौंपी गई है। रेड्डी, मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं। आंध्र प्रदेश की कमान पार्टी ने डी पुरंदेश्वरी को सौंपी है। डी.पुरंदेश्वरी, दिग्गज नेता रहे तेलगूदेशम पार्टी के एनटी रामाराव की बेटी हैं। एनटी रामाराव, मुख्यमंत्री रहने के साथ ही साउथ के जाने माने फिल्म अभिनेता रह चुके हैं। वह 1989 में जनता दल की अगुवाई में कांग्रेस के खिलाफ बने राष्ट्रीय मोर्चा के संयोजक थे। झारखंड प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी होंगे। मरांडी, राज्य के पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वह वर्तमान में नेता विपक्ष हैं।
बीजेपी की मीटिंग 7 जुलाई को…
भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण मीटिंग 7 जुलाई को बुलाई गई है। इस मीटिंग में राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों को बुलाया गया है। इस मीटिंग की अध्यक्षता व संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व महासचिव बीएल संतोष करेंगे। पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार सुबह साढ़े दस बजे कैबिनेट मीटिंग भी बुलाई गई है। दरअसल, बीजेपी अभी से इलेक्शन मोड में आ चुकी है। अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। कर्नाटक चुनाव हारने के बाद दक्षिण से बीजेपी का सुपड़ा साफ हो चुका है। कर्नाटक, दक्षिण का द्वार कहा जाता है, पार्टी यहां की सत्ता भी गंवा चुकी है। लोकसभा चुनाव के साथ पांच राज्यों में होने वाले चुनाव पर भी पार्टी का फोकस है।
More Stories
सर्दी में मुलेठी का जरूर करें सेवन, खराब गला होगा ठीक, स्किन और बाल होंगे बेहतर
आज क्या बनाऊं: मीठा खाने के शौकीन हैं तो इस सब्जी से बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी हलवा, नोट करें रेसिपी
दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, किरायदारों को भी देंगे मुफ्त बिजली और पानी