Bhool Bhulaiyaa 3: यह जानकर आपको भी हैरानी होगी कि भूल भुलैया 3 में शाहरुख खान की फिल्म जवान के किरदार ने कैमियो की है. फिल्म से जुड़ा यह सीन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.
Jawan Cameo In Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और राजेश शर्मा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. भूल भुलैया 3 के साथ सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुई थी. जिसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और सलमान खान जैसे कलाकारों ने काम किया है. इनमें से कुछ कलाकारों ने तो सिंघम अगेन में कैमियो किया है, लेकिन केवल सिंघम अगेन में ही नहीं कार्तिक आर्यन फिल्म भूल भुलैया 3 में भी कैमियो देखने को मिला है.
jawaan Camio on Bhool Bhulaiya 3 ,
Which is Your Favourite Bollywood Movie?
Like For #SinghamAgainReview
RT For #BhoolBhulaiyaa3Review #jawaan #KartikAaryan #SalmanKhan pic.twitter.com/0Maq2ktxZC
— Sunil Tarad Official ? (@suniltarad_63) November 1, 2024
जी हां, यह जानकर आपको भी हैरानी होगी कि भूल भुलैया 3 में शाहरुख खान की फिल्म जवान के किरदार ने कैमियो की है. फिल्म से जुड़ा यह सीन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. जिसमें फिल्म का किरदार बिल्कुल जवान के लुक में दिख रहा है. जिसे देख फिल्म में कार्तिक आर्यन भी उसे जवान कहते हैं. हालांकि भूल भुलैया 3 का यह कॉमेडी सीन है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
बात करें फिल्म भूल भुलैया 3 की तो मंजुलिका के रोल में विद्या बालन एक बार फिर से दमदार दिख रही हैं. इतने साल बाद भी उन्होंने मंजुलिका के एक्सप्रेशन को दिखने और उसकी तरह एक्टिंग करने में कोई कम नहीं की है. भूल भुलैया 3 टुकड़ों में काफी अच्छी है. विद्या बालन मंजुलिका के रोल में पूरी फिल्म में भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं कौआ बिरायनी और चेक वाला सीन काफी मजेदार है. कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को देखने को लिए आपको लॉजिक घर रखकर जाना होगा और सिनेमाघरों में बिना सोचे-समझे फिल्म देखनी होगी तो शायद यह फिल्म आपके दिल में उतर सकती है.
NDTV India – Latest
More Stories
कुंदरकी में 65% मुस्लिम वोट लेकिन फिर भी जीत गई BJP, यूपी के मुसलमानों ने क्यों दिया वोट?
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद इन छह दिग्गज नेताओं का क्या है भविष्य?
झारखंड में फिर एक बार हेमंत सरकार… पहली बार किसी गठबंधन को दो तिहाई बहुमत