कार्तिक आर्यन हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 लेकर दिवाली पर आए थे. ये इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है और भूल भुलैया के तीनों सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुए हैं.
कार्तिक आर्यन हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 लेकर दिवाली पर आए थे. ये इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है और भूल भुलैया के तीनों सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुए हैं. भूल भुलैया 3 को रिलीज हुए 1 महीना हो गया है और ये अब तक सिनेमाघरों पर छाई हुई है. सिनेमाघरों में 1 महीने तक धमाल मचाने के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी कर चुकी है.
कब होगी रिलीज
भूल भुलैया 3 की ओटीटी रिलीज की बात करें तो ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. भूल भुलैया 3 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. सिनेमाघरों के बाद ये फिल्म नए साल के मौके पर फैंस को खुशखबरी दे रही है. इससे नया साल शानदार बनने वाला है. 27 दिसंबर से लोग भूल भुलैया 3 को नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.
Hindi film #BhoolBhulaiyaa3 will premiere on Netflix India on December 27th. pic.twitter.com/n5mDThBX5K
— Streaming Updates (@OTTSandeep) December 5, 2024
भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षितअहम किरदार निभाते नजर आए हैं. माधुरी दीक्षित का फिल्म में कैमियो है. उन्होंने अपने रोल से सभी को खूब इंप्रेस किया है. हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं रुक रहा है. कार्तिक का भी फिल्म में एक नया लुक देखने को मिला है. बता दें भूल भुलैया 3 के साथ दिवाली पर सिंघम अगेन भी रिलीज हुई थी. सिंघम अगेन के भूल भुलैया 3 के बीट करने की उम्मीद की जा रही थी मगर ऐसा हुआ नहीं. उल्टा भूल भुलैया 3 ने सिंघम अगेन को बीट कर दिया. एक टाइम पर तो भूल भुलैया 3 सिंघम अगेन से डबल का कलेक्शन कर रही थी. अब सिंघम को कार्तिक ने सिनेमाघरों से साइड कर दिया है. अब ओटीटी पर भी छाने के लिए तैयार है.
NDTV India – Latest
More Stories
इन 5 लोगों को जरूर पीना चाहिए कच्चा दूध, 5 समस्याओं से दिला सकता है राहत, जानिए फायदे
Jharkhand University: रांची के इस विश्वविद्यालय का नाम बदला, हेमंत कैबिनेट का फैसला
Vastu tips : वास्तु के अनुसार कभी भूलकर भी नहीं देना चाहिए ये चीजें, जानिए यहां