Bigg Boss contestants Final List: बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है, जो किसी भी भाषा का हो फैंस का ध्यान जरुर खींचता है. इसी बीच बिग बॉस तेलुगू 8 शुरू हो गया है
Bigg Boss Contestants Final List: बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है, जो किसी भी भाषा का हो फैंस का ध्यान जरुर खींचता है. इसी बीच बिग बॉस तेलुगू 8 शुरू हो गया है, जिसमें सुपरस्टार नागार्जुन छठी बार होस्ट के रुप में वापस आ गए हैं. जबकि प्रीमियर पर राणा दग्गुबाती के अलावा सारिपोधा शनिवारम एक्टर नानी और प्रियंका मोहन मेहमान बनकर पहुंचे. इसके साथ ही इस सीजन में कौनसे वो 14 कंटेस्टेंट होंगे, इसका भी ऐलान हो गया है.
बिग बॉस 8 सीजन में 14 प्रतियोगी शामिल होंगे, जिनमें अभिनेता, डांसर और सोशल मीडिया सेलेब्स का नाम शामिल हैं. इनमें पहली कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस यशमी गौड़ा हैं. दूसरे एक्टर यूट्यूबर निखिल मलियाक्कल हैं. तीसरे कंटेस्टेंट पेलिचूपुलु अभय नवीन. चौथे कंटेस्टेंट लाहिड़ी लाहिरी लाहिरिलो एक्टर आदित्य ओम, पांचवी कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस प्रेरणा कंभम हैं.
छठी कंटेस्टेंट आरजीवी की दिशा और कोरोनावायरस एक्ट्रेस सोनिया अकुला, सातवा यूट्यूबर बेजवाड़ा बेबक्का, आठवां रेडियो जॉकी शेखर बाशा, नौंवी एक्ट्रेस और यूट्यूबर किरक सीता, दसवीं यूट्यूबर नागा मणिकांता, 11वां यूट्यूबर नबील अफरीदी, 12वीं पॉपुलर एंकर विष्णु प्रिया. 13वीं डांसर नैनिका, 14वां एक्टर पृथ्वीराज हैं.
बता दें, बिग बॉस तेलुगू 8 1 सितंबर से शुरू हो गया है, जिसे सोमवार से शुक्रवार साढ़े 9 बजे और वीकेंड पर होस्ट नागार्जुन को शनिवार संडे रात 9 बजे देख सकते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
कद्दू के बीजों को दूध में उबालकर पीने से मिलते हैं ये 5 चमत्कारिक फायदे, ये लोग जरूर करें सेवन
LIVE : दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले CM रेखा गुप्ता ने झंडेवालान मंदिर में की पूजा
आनंद महिंद्रा से लेकर आर माधवन तक… पीएम मोदी ने मोटापे के खिलाफ मुहिम के लिए इन हस्तियों को किया नॉमिनेट