Bigg Boss 18: शो के कंटेस्टेंट करणवीर ने श्रुतिका से कहा कि उसे नायरा और बग्गा के साथ ज़्यादा समय बिताना या उनका ज्यादा समय बिताना पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनका परिवार टूट रहा है, क्योंकि वह घर में दोस्त, श्रुतिका और शिल्पा को अपना परिवार मानता है.
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में हर दिन ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं. सलमान खान के शो में हर दिन लोगों के संबंध बनते बिगड़ते नजर जा रहे हैं. इस बीच शो के अंदर नया अपडेट देखने को मिल रहा है. शो के कंटेस्टेंट करणवीर ने श्रुतिका से कहा कि उसे नायरा और बग्गा के साथ ज़्यादा समय बिताना या उनका ज्यादा समय बिताना पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनका परिवार टूट रहा है, क्योंकि वह घर में दोस्त, श्रुतिका और शिल्पा को अपना परिवार मानता है.
वहीं करणवीर की इन बातों को सुनने के बाद श्रुतिका ने जवाब देते हुए कहा कि नायरा और बग्गा उसके लिए भी बहुत मायने रखते हैं, उन्होंने करणवीर को भरोसा दिलाया है कि इससे एक-दूसरे के साथ उनके बंधन में कोई बदलाव नहीं आएगा. हालांकि आने वाले समय में बिग बॉस 18 के घर में कई तरह के रिश्ते बनने बिगड़ने वाले है. गौरतलब है कि वहीं इनके अलावा बिग बॉस 18 के घर में कम योगदान पर तजिंदर बग्गा और मुस्कान बामने को भी खतरनाक ‘एक्सपायरी सून’ टैग मिला, जिससे घर में उनके रहने पर भी संदेह पैदा हो गया.
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 के घर से हेमा शर्मा को बाहर का रास्ता देखना पड़ा. वह बिग बॉस 18 के घर में लंबे समय तक जेल की सजा काटने की वजह से सुर्खियों में थी. हेमा शर्मा को पिछले हफ्ते वीकेंड का वार के दौरान बिग बॉस 18 के घर से बेघर होना पड़ा था.
NDTV India – Latest
More Stories
रिसर्च के अनुसार सत्यानाशी पौधे का यूं करें सेवन, 40 साल की उम्र में दिखने लगेंगे 20 जैसे जवान
Amul ने गुजरात में दूध की घटाई कीमत, जानिए अब कितने रुपये में मिलेगा 1 लीटर का पैकेट
नहीं पड़ेगी कोलेजन इंजेक्शन की जरूरत, इन 10 फूड से भर-भर के स्किन को मिलेगा Collagen प्रोटीन, चेहरा चमकेगा