Bigg Boss 18: जारी किए गए बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में सलमान खान अपने तीन रूपों में नजर आ रहे हैं. एक सलमान जो प्रेजेंट में हैं, दूसरा उनका पास्ट और तीसरा उनका फ्यूचर.
सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ लौट रहा है. ‘बिग बॉस 18’ का प्रीमियर होने जा रहा है और इसके पहले शो का बेहद दिलचस्प प्रोमो रिलीज हुआ है. बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का प्रीमियर, रविवार 6 अक्टूबर की रात होने जा रहा है. इसके पहले शो के प्रोमो वीडियो देख फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. प्रोमो में सलमान खान के एक नहीं तीन-तीन अवतार नजर आ रहे हैं.
बिग बॉस 38 में भी सलमान!
कलर टीवी की ओर से जारी किए गए बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में सलमान खान अपने तीन रूपों में नजर आ रहे हैं. एक सलमान जो प्रेजेंट में हैं, दूसरा उनका पास्ट और तीसरा उनका फ्यूचर. पास्ट वाले रूप में यंग सलमान नजर आते हैं, जैसा आपने उन्हें मैंने प्यार किया के वक्त देखा था. वहीं फ्यूचर वाले अवतार में सलमान के ग्रे बाल और सफेद दाढ़ी नजर आती है. सलमान का मौजूदा अवतार जब फ्यूचर अवतार से पूछता है कि क्या चल रहा है तो वह बताते हैं कि बिग बॉस 38 का प्रोमो शूट चल रहा है.
पास्ट को देख झल्लाए सलमान
वहीं प्रोमो में ये भी देखा जा सकता है कि सलमान अपने पास्ट को देख कर झल्ला उठते हैं और खुद कहते भी हैं कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने पास्ट को देख इतना इरिटेट हो जाऊंगा. प्रोमो बता रहा है कि शो काफी लाजवाब होने वाला है. ऐसे में दर्शक अब बेसब्री से शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
आर्थिक समझौते की रूपरेखा पर यूक्रेन सहमत, वाशिंगटन यात्रा पर जा सकते हैं जेलेंस्की
Mahashivratri Wishes: आज महाशिवरात्रि के दिन सभी शिवभक्तों को भेजें ये शुभकामनाएं, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा
Mahashivratri 2025: भगवान शिव की इस आरती और मंत्र से करें पूजा संपन्न, मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद