Bigg Boss को शुरू हुए एक हफ्ता ही हुआ था और एक कंटेस्टेंट हाथापाई कर घर से बाहर हो चुका है.
अविनाश मिश्रा बिग बॉस 18 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक रहे हैं. उनके आक्रामक स्वभाव ने दर्शकों को भी दो हिस्सों में बांट दिया. कुछ का कहना है कि अविनाश ने शो को मसालेदार बना दिया है जबकि दूसरे लोगों को घरवालों की तरफ अविनाश की एग्रेसिवनेस पसंद नहीं है. हाल ही में पूरा BB18 घर अविनाश से नाराज था और चुम के साथ दुर्व्यवहार करने और हाथ उठाने के चलते सभी घरवालों ने उन्हें घर से बाहर निकालने का फैसला किया. बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में बीबी की सॉलिड आवाज ने अनाउंस किया कि अगर घरवालों को हफ्ते भर के लिए किराने का सामान चाहिए तो उन्हें या तो दो लोगों को जेल भेजना होगा या एक कंटेस्टेंट को घर से बेदखल करना होगा. कुछ कंटेस्टेंट ने घर से बेदखल होने या जेल जाने के लिए अविनाश का नाम लिया. इससे एक्टर का गुस्सा और बढ़ गया और वह दूसरे कंटेस्टेंट पर भड़क गए और कहा, “हमेशा मैं ही बोलता हूं, किसी और की मैं बात नहीं करता.”
अविनाश के दावों पर पलटवार करते हुए चुम दरंग ने कहा कि अविनाश कभी किसी की नहीं सुनता और बड़बड़ाता रहता है. अविनाश ने चुम पर शारीरिक हमला करने के बाद बहस बढ़ गई. आफरीन खान और दूसरे घरवाले भी अविनाश के साथ बहस में उलझ गए. इसके चलते उन्हें घर से बाहर निकालने का एक बड़ा फैसला लिया गया.
हाल ही में हुए उनके बर्ताव के चलते घरवालों के अविनाश को घर से निकालने के अपने फैसले का खुलासा करने के बाद बिग बॉस उन्हें तुरंत घर से बाहर जाने के लिए कहते हैं. प्रोमो के आखिरी हिस्से में, हम अविनाश को घर से बाहर निकलते हुए देखते हैं और उनकी दोस्त ईशा और एलिस उन्हें जाते हुए देखकर रो पड़ती हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
रिसर्च के अनुसार सत्यानाशी पौधे का यूं करें सेवन, 40 साल की उम्र में दिखने लगेंगे 20 जैसे जवान
Amul ने गुजरात में दूध की घटाई कीमत, जानिए अब कितने रुपये में मिलेगा 1 लीटर का पैकेट
नहीं पड़ेगी कोलेजन इंजेक्शन की जरूरत, इन 10 फूड से भर-भर के स्किन को मिलेगा Collagen प्रोटीन, चेहरा चमकेगा