January 19, 2025
Bigg Boss 18: वीकएंड के वार में सबके सामने खुली चाहत पांडे की 'गंदी आदत', एलिस ने सामने आकर उठाए सवाल

Bigg Boss 18: वीकएंड के वार में सबके सामने खुली चाहत पांडे की ‘गंदी आदत’, एलिस ने सामने आकर उठाए सवाल​

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट वीकएंड का वार में विवियन डिसेना और एलिस कौशिक ने मिलकर चाहत पांडे को शिकार बनाया.

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट वीकएंड का वार में विवियन डिसेना और एलिस कौशिक ने मिलकर चाहत पांडे को शिकार बनाया.

Bigg Boss के फैन्स को हर वीकएंड सलमान खान की क्लास का इंतजार रहता है. इस बार भी माहौल काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि सलमान खान इस बार दिवाली की फीलिंग वाला स्पेशल एपिसोड लेकर आने वाले हैं. इसमें आप देखेंगे कि हर एक कंटेस्टेंट को बुलाकर उससे पूछा जा रहा था कि वह वहां रखा कौनसा तोहफा किस कंटेस्टेंट को देना चाहेंगे. इन तोहफों पर अलग अलग क्वालिटीज लिखी थीं. इस टास्क के जरिए एक बार फिर कंटेस्टेंट्स का एक दूसरे के लिए गुस्सा बाहर आया.

विवियन और एलिस ने चाहत पर उठाए सवाल

जब सलमान खान ने विवियन को बुलाया तो उनसे पूछा गया कि घर में क्लास की किसे जरूरत है. इस पर विवियन ने तुरंत चाहत को सामने बुलाया. उनका कहना था कि चाहत के कमेंट काफी अलग लेवल के होते हैं और जब कोई जवाब देता है तो चाहत जवाब सेम नहीं होता. अपने बचाव में चाहत कहती हैं कि क्लास की जरूरत मुझे नहीं आपको है.

सबके सामने खुला पर्सनल मसला!

विवियन के बाद जब एलिस आईं तो उनसे पूछा गया कि हाईजीन की कमी किसमें हैं. इस पर एलिस ने भी चाहत का नाम लिया और उन्हें आगे बुलाया. एलिस का कहना था कि चाहत के वाशरूम यूज करने के बाद दूसरों को परेशानी होती है. इस पर चाहत कहती हैं कि उनपर ग्रुप बनाकर अटैक किया जाता है. ये चार लोग ऐसे ही हैं एक आदमी जो बात कहेगा बाकी सभी वही बात करेंगे. इस पर सलमान कहते हैं इस वक्त चारों के एक्सप्रेशन भी सेम हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.