Bigg Boss 18 Latest Episode: बिग बॉस 18 के आज के एपिसोड के प्रोमो ने फैंस को चौंका दिया है, जिसमें विवियन डिसेना के खिलाफ उनकी अच्छी फ्रेंड़ ईशा सिंह के शॉकिंग मूव ने घरवालों को अविनाश मिश्रा के नॉमिनेशन के धक्के के बाद शॉक्ड कर दिया है.
Bigg Boss 18 Latest Episode: बिग बॉस 18 के आज के एपिसोड के प्रोमो ने फैंस को चौंका दिया है, जिसमें विवियन डिसेना के खिलाफ उनकी अच्छी फ्रेंड़ ईशा सिंह के शॉकिंग मूव ने घरवालों को अविनाश मिश्रा के नॉमिनेशन के धक्के के बाद शॉक्ड कर दिया है. दरअसल, लेटेस्ट प्रोमो में बिग बॉस ने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से किसी एक को बचाने के लिए एक मौका दिया है, जिसके चलते सभी खुद को बचाने की जद्दोजहद करते हुए नजर आएंगे. वहीं अन्य सेफ घरवाले उनकी मदद करते दिखेंगे. लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि ईशा, विवियन का साथ देने की बजाय उनके खिलाफ खेलती हुई नजर आती हैं. इतना ही नहीं प्रोमो में उन्हें इमोशनल होते हुए भी देखा जा सकता है.
प्रोमो में एक टास्क की झलक देखने को मिली है, जिसमें हर कंटेस्टेंट एक एक फ्रेम लेकर पूल एरिया के पास टाइम गॉड अविनाश मिश्रा के पास पहुंचना होता है, जिसे वह टास्क से बाहर करना चाहते हैं. ईशा, विवियन का फोटो फ्रेम उठाती हैं. लेकिन अविनाश यह कहकर विवियन को रेस से आउट कर देता है कि ईशा सबसे आखिर में थी. इसके कारण दोनों के बीच बहस होती है और ईशा इमोशनल होती हुई नजर आती हैं.
इस टास्क से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है कि करणवीर मेहरा नॉमिनेशन से सेफ हो गए हैं, जिसके बाद इस हफ्ते तजिंदर बग्गा, विवियन डिसेना, ईडन, दिग्निजय सिंह और चाहत पांडे इस हफ्ते नॉमिनेशन में आ गए हैं.
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में एक शॉकिंग टर्न आता है. जब अविनाश, विवियन को नॉमिनेट कर देता है यह कहते हुए कि वह शिल्पा शिरोड़कर और करणवीर मेहरा के साथ मां बेटों का एंगल खत्म नहीं करना चाहता. इसके चलते सभी घरवाले शॉक्ड नजर आते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
दूध में मखाना उबालकर पीने के 7 अचूक फायदे, रात को सोने से पहले पीने से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते
पार्टनर से चीटिंग के बाद हुआ पेंगुइन का ब्रेकअप और तलाक, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
मां शर्मिला और करीना पहुंची लीलावती अस्पताल, सैफ कू हेल्थ से लेकर डिस्चार्ज होने तक का हर अपडेट जानिए