Bigg Boss 18 के आने से कलर्स का एक पॉपुलर शो बंद होता नजर आ रहा है. इससे फैन्स को एंटरटेनमेंट के मामले में एक झटका लग सकता है.
कलर्स टीवी के शो लाफ्टर शेफ्स को पहले तीन महीने का एक्सटेंशन मिलने की खबर थी. हालांकि सोर्स ने अब कन्फर्म किया है कि कुकिंग-बेस्ड कॉमेडी शो का एक्सटेंशन कैंसल कर दिया गया है. इस सीजन का आखिरी एपिसोड 4 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा. सोर्स ने बताया, “जबकि शो की टीआरपी अच्छी चल रही है. इतने बड़े कलाकारों के लिए डेट्स मिलना मुश्किल हो रहा था. साथ ही एक बार में टैलेंट और कंटेंट को खत्म करने के बजाय. टीम ने महसूस किया कि वे इसे सीजन में तोड़ सकते हैं. जबकि पहले पार्ट की शूटिंग पहले ही हो चुकी थी. इस शो के साल के आखिर में फिर से वापस आने की संभावना है.”
हफ्ते में दो बार आने वाले इस शो में अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, अर्जुन बिजलानी, जन्नत जुबैर और अंकिता लोखंडे-विक्की जैन जैसे टेलीविजन सितारे शामिल हैं. लेकिन कलर्स टीवी जल्द ही बिग बॉस 18 के लॉन्च के लिए तैयार हो रहा है. होस्ट सलमान खान वाला प्रोमो हाल ही में जारी किया गया था. इससे शो के नए सीजन की थीम के बारे में पता चला. इस खुलासे के बाद शो के लिए एक्साइटमेंट और बढ़ गई.
बात करें लाफ्टर शेफ की तो वो भी काफी एंटरटेनिंग शो है और इसकी भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. यकीनन इस शो का ऑफ एयर होना कई लोगों को निराश कर सकता है. हालांकि अच्छी खबर ये है कि सीजन-2 के तौर पर जल्द इस शो की वापसी होगी. देखना होगा कि सीजन-2 में शो इसी टीम के साथ वापस आता है या कुछ नए नाम जुड़ते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
इस बार महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें, प्रसन्न होंगे प्रभु
Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर लगने जा रहा है भद्रा का साया, जानिए किस मुहूर्त में की जाएगी भोलेनाथ की पूजा
गर्म मौसम में बर्फ से ढका ‘स्नो विलेज’, इस टूरिस्ट प्रोजेक्ट की सच्चाई जान झन्ना गया दिमाग