बिग बॉस 18 के फिनाले में एविक्शन का सिलसिला चालू हो गया है. अब तक दो प्रतिभागी बाहर हो चुके थे, और अब तीसरा एविक्शन भी हो गया है.
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का ग्रैंड फिनाले अब शुरू हो चुका है और शो का रोमांचक अंत दर्शकों के सामने है. जबकि फिनाले की शूटिंग पहले से जारी थी, टीवी पर इसका प्रसारण आज रात 9:30 बजे से होगा. इस खास मौके पर एविक्शन का सिलसिला भी चालू हो गया है. अब तक दो प्रतिभागी बाहर हो चुके थे, और अब तीसरा एविक्शन भी हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा सिंह और चुम दरांग के बाद, अब अविनाश मिश्रा को भी शो से बाहर कर दिया गया है. अविनाश का बिग बॉस ट्रॉफी जीतने का सपना इस सीजन में अधूरा रह गया और वे टॉप 3 (Bigg Boss 18 Top Three) में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो सके.
ईशा और चुम हो चुके हैं बेघर
बिग बॉस 18 का यह फिनाले बेहद रोमांचक और यादगार होने वाला है, क्योंकि दर्शकों को यहां कई ऐसे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था. अब तक फिनाले वीक में पहुंचने वाले सभी प्रतियोगियों में सबसे पहले ईशा सिंह को बाहर किया गया, फिर चुम दरांग को एविक्ट किया गया, और अब अविनाश मिश्रा का भी सफर खत्म हो गया है.
ये 3 बन गए हैं फाइनलिस्ट
अविनाश मिश्रा के एविक्शन के बाद घर में तीन लोग ही बचते हैं और इस तरह करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और रजत दलाल बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट बन गए हैं. ऐसे में अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि इनमें से शो जीतकर कौन विनर की ट्रॉफी अपने नाम करता है.
NDTV India – Latest