शो में आने से पहले ही कशिश ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा से पंगा ले लिया था. उन्होंने दोनों को लेकर अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया था.
बिग बॉस 18 के घर में एक महीने में ही दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई है. शनिवार की रात को दो कंटेस्टेंट आए हैं. एक स्प्लिट्सविला फेम दिग्विजय सिंह राठी हैं और दूसरी कशिश कपूर हैं. वीकेंड के वार में जब दोनों सलमान खान से मिले तो उन्होंने वादा किया था कि वो नया ड्रामा लेकर आएंगे. शो में आने से पहले ही कशिश ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा से पंगा ले लिया था. उन्होंने दोनों को लेकर अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया था.
ईशा और कशिश में हुआ लड़ाई
कशिश के कमेंट ने ही आग लगा दी थी. जब उनकी घर में एंट्री हुई तो ईशा के साथ उनकी लड़ाई होने में ज्यादा देर नहीं लगी. कशिश ईशा को लेकर अनइंप्रेस्ड नजर आईं. उन्होंने घर में आते ही कहा- तुम बहुत बिच हो और क्यों ऐसे एक्सप्रेशन बना रही हूं. क्या कोई कट बोलना भूल गया है क्या? ईशा कशिश की बातों का जवाब देने में इंटरेस्ट नहीं दिखाती हूं. उसके बाद ईशा उन्हें इनसिक्योर बोलती हैं. कशिश तुरंत जवाब देती हैं- आप में ऐसा है क्या कि मैं आप से इनसिक्योर हो जाऊं.
आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा जबरदस्त ड्रामा
ईशा और कशिश की लड़ाई के बाद से घर दो भागों में डिवाइड हो गया है. जिसके बाद से हंगामा बढ़ता ही जा रहा है. आने वाले एपिसोड में और ड्रामा देखने को मिलने वाला है. ईशा के बाद अब कशिश की किस कंटेस्टेंट से लड़ाई होने वाली है ये जानना बहुत इंटरेस्टिंग होने वाला है. बिग बॉस से अब तक कई लोग बाहर हो चुके हैं. शो में इस समय विवियन डीसेना की लड़ाई देखने को मिल रही है. वो भी आए दिन किसी न किसी से लड़ते हुए नजर आते हैं. बता दें हर वीकेंड का वार में सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आते हैं.
NDTV India – Latest