January 20, 2025
Bigg Boss 18 Alice Kaushik: घर से बेघर होते ही एलिस कौशिक ने इस कंटेस्टेंट पर जमकर किया हमला, बोलीं वो लोगों का यूज करते हैं...

Bigg Boss 18 Alice Kaushik: घर से बेघर होते ही एलिस कौशिक ने इस कंटेस्टेंट पर जमकर किया हमला, बोलीं- वो लोगों का यूज करते हैं…​

Bigg Boss 18 Alice Kaushik: पांड्या स्टोर फेम एलिस कौशिक बिग बॉस 18 का हिस्सा बनी थीं. एलिस अब शो से बाहर हो चुकी हैं और घर से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस करण वीर मेहरा पर भड़की हैं.

Bigg Boss 18 Alice Kaushik: पांड्या स्टोर फेम एलिस कौशिक बिग बॉस 18 का हिस्सा बनी थीं. एलिस अब शो से बाहर हो चुकी हैं और घर से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस करण वीर मेहरा पर भड़की हैं.

Bigg Boss 18 Alice Kaushik: बिग बॉस 18 में आए दिन कुछ न कुछ ड्रामा देखने को मिलता है. बिग बॉस के घर में पल में दोस्ती और पल में लड़ाई होती है. ये ड्रामा ही लोगों को बहुत पसंद आता है. हर हफ्ते एक कंटेस्टेंट शो को अलविदा कह देता है. बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में इस बार एलिस कौशिक बाहर हो गई हैं. Alice Kaushik के एलिमिनेशन से हर कोई चौंक गया था. वहीं उनके दोस्ती तो उनके जाने के बाद खूब रोए थे. एलिस ने शो से बाहर आने के बाद बताया है कि वो किस कंटेस्टेंट से सबसे ज्यादा नफरत करती थी.

बिग बॉस से बाहर आने के बाद Alice Kaushik ने जियो सिनेमा को इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने कहा, मेरे हिसाब से मेरी जगह करण वीर मेहरा को बाहर होना चाहिए था. मुझे नहीं पता बाहर लोगों को पता चला कि नहीं पर मैं बताना चाहती हूं कि मैं करण को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हूं. मुझे वो फेक लगते हैं. वो जिस तरीके से लोगों का यूज करते हैं वो मुझे पसंद नहीं है. जो लोग उनकी सुनते हैं जब वो करण से थोड़ा साइड होकर देखेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि करण कितने गलत हैं.

बिग बॉस 18 में Alice Kaushik के घर में तीन दोस्त बने थे. अविनाश, ईशा और विवियन. जिन्हें एलिस ने याद करते हुए कहा-हमारी दोस्ती बहुत रियल तरीके से आगे बढ़ी. हम बहुत मस्ती करते थे. जब अविनाश निकल गया तब हमे पता चला कि हमारी दोस्ती कितनी स्ट्रॉन्ग है. हमने सोच लिया था कि हम अपने ग्रुप में किसी और को नहीं आने देंगे. मगर फिर विवियन की एंट्री हुई और उन्होंने हमें बहुत अच्छे से संभाला. हम एक फैमिली बन गए थे. बिग बॉस से बाहर आने के बाद एलिस अब अपने दोस्तों से मुलाकात कर रही हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.