Bigg Boss 18 Contestant List: कलर्स के दामाद से लेकर नंबर वन TV शो एक्ट्रेस, ये हैं 17 कंटेस्टेंट, एक को देख छूटी सलमान खान की हंसी​

 Bigg Boss 18 Contestant List: बिग बॉस 18 में कौन होगा? बिग बॉस 18 के कंफर्म कंटेस्टेंट कौन हैं? बिग बॉस 18 में कितने कंटेस्टेंट हैं? बिग बॉस 18 का प्रीमियर कितने बजे होगा? बिग बॉस 18 कब और कहां देख सकते हैं? ओटीटी पर बिग बॉस 18 कहां देख पाएंगे?

Bigg Boss 18 Contestant List: बिग बॉस 18 में कौन होगा? बिग बॉस 18 के कंफर्म कंटेस्टेंट कौन हैं? बिग बॉस 18 में कितने कंटेस्टेंट हैं? बिग बॉस 18 का प्रीमियर कितने बजे होगा? बिग बॉस 18 कब और कहां देख सकते हैं? ओटीटी पर बिग बॉस 18 कहां देख पाएंगे? ये सभी सवाल सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर से पहले दर्शकों के जहन में हैं. क्योंकि प्रीमियर होने में अब कुछ ही घंटे बाकी है, जिसके चलते सभी एक्साइटेड हैं. इसी बीच मेकर्स ने भी एक के बाद एक प्रोमो के जरिए BB18 के कंटेस्टेंट के नामों से पर्दा उठाना शुरू कर दिया है. इसी के चलते हम आपके लिए लेकर आए हैं शो के कंफर्म 17 कंटेस्टेंट की लिस्ट. लेकिन हैरान की बात यह है कि पहली कंफर्म कंटेस्टेंट कही जा रहीं निया शर्मा का नाम लिस्ट में नहीं है. 

बिग बॉस तक द्वारा दिए गए अपडेट के अनुसार, इस बार 17 कंटेस्टेंट बिग बॉस 18 में पहुंचेंगे, जिसमें विवियन डिसेना (एक्टर), ईशा सिंह (एक्टर), करणवीर मेहरा (खतरों के खिलाड़ी 14 विनर), नायरा बनर्जी (एक्टर), मुस्कान बामने (अनुपमा एक्टर), एलिस कौशिक ( पांड्या स्टोर एक्टर), चाहत पांडे (एक्टर), शिल्पा शिरोड़कर (एक्टर), एडवोकेट गुणरत्न सदावारते, रजत दलाल, तनजिंदर सिंह बग्गा, चुम दरांग (एक्टर), शहजादा धामी (एक्टर), अमिनाश मिश्रा (एक्टर) आफरीन खान और उनकी वाइफ सारा आफरीन खान, हेमा शर्मा (वायरल आंटी), श्रुतिका अर्जुन का नाम इस लिस्ट में शामिल है. 

#BiggBoss18 CONFIRMED 18 CONTESTANTS

☆ Vivian Dsena
☆ Eisha Singh
☆ Karanveer Mehra
☆ Nyrra Banerjee
☆ Muskan Bamne
☆ Alice Kaushik
☆ Chahat Pandey
☆ Shilpa Shirodkar
☆ Advocate Gunaratna Sadavarte
☆ Rajat Dalal
☆ Tanjinder Singh Bagga
☆ Chum Darang
☆ Shehzada…

— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) October 5, 2024

अब तक मेकर्स ने विवियन डिसेना, शिल्पा शिरोड़कर, शहजादा धामी, चाहत पांडे के नाम का खुलासा प्रोमो में कर दिया है. जबकि एडवोकेट गुणरत्न सदावारते के प्रोमो में होस्ट सलमान खान खूब हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इसे देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हैं कि आखिर अब होने क्या वाला है. 

#BiggBoss18 Promo: Gunaratna Sadavarte ki entry ne Salman Khan ko nonstop hasa diya!pic.twitter.com/w2nj6LT3aJ

— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) October 5, 2024

बता दें, 6 अक्टूबर यानी आज से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर बिग बॉस 18 का प्रीमियर होने वाला है, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं सलमान खान का भी होस्ट के रुप में कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. 

 NDTV India – Latest 

Related Post