Bigg Boss 18 Double Eviction This Week: बिग बॉस 18 में अब तक 5 वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है. जबकि हर हफ्ते एक कंटेस्टेंट शो से बाहर हो रहा है.
Bigg Boss 18 Double Eviction This Week: बिग बॉस 18 में अब तक 5 वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है. जबकि हर हफ्ते एक कंटेस्टेंट शो से बाहर हो रहा है. हालांकि कुछ हफ्ते नो इविक्शन को देखने को मिला. लेकिन इस हफ्ते डबल इविक्शन देखने को मिलेगा, जो कि इस सीजन में पहली बार होगा. वहीं हमने आपको बताया था कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री शो से दो हफ्तों में ही बाहर हो गई हैं. वहीं अब खबर है कि एक और कंटेस्टेंट का शो से पत्ता कट गया है, जिसे फैंस सही इविक्शन बताते नजर आ रहे हैं.
इस हफ्ते डबल इविक्शन में कशिश या सारा नहीं बल्कि तजिंदर बग्गा शो से बाहर हो गए हैं. जबकि सारा आरफीन खान, करण मेहरा, कशिश, अविनाश मिश्रा, श्रुतिका अर्जुन और विवियन डिसेना सेफ हो गए हैं. इसके चलते फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
CONFIRMED: Tajinder Bagga has been evicted from Bigg Boss house.
byu/FanOfCelebrities inbiggboss
बता दें, तजिंदर बग्गा इस हफ्ते काफी चर्चा में रहे. जहां उनकी करणवीर मेहरा से बहस देखने को मिली. दोनों ने एक-दूसरे पर पर्सनल कमेंट किया. जबकि करणवीर उन पर राजनीति से जुड़ा सवाल करते हुए नजर आए. उन्होंने बग्गा से कहा, दिल्ली के होने के नाते उनका प्राइम मिनिस्टर के ऑफिस से कनेक्शन है और वह दावा करते हैं कि प्रधानमंत्री केवल दो घंटे सोते हैं दिनभर में और 22 घंटे काम करते हैं. इसके बाद करणवीर पूछते हैं, आप घर पे लीड क्यों नहीं कर पाए अगर बाहर आप एक युवा नेता हो तो.
NDTV India – Latest
More Stories
‘हेज फंड’ के साथ रिपोर्ट साझा करने पर हिंडनबर्ग के नेट एंडरसन सवालों के घेरे में
बालों पर एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है? मजबूत और चमकदार बालों के लिए आजमाएं ये कारगर नुस्खा
हिंडनबर्ग के एंडरसन ने कनाडा के एन्सन फंड के साथ रची साजिश, अब जांच के दायरे में