Sara Arfeen Khan Evicted Mid Week Elimnation In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के इस वीक में काफी बहस और लड़ाइयां देखने को मिल रही है. जहां रजत दलाल गालियों और धमकियों से विवियन और अविनाश पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं
Sara Arfeen Khan Evicted Mid Week Elimnation In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के इस वीक में काफी बहस और लड़ाइयां देखने को मिल रही है. जहां रजत दलाल गालियों और धमकियों से विवियन और अविनाश पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं अब एक कंटेस्टेंट के घर के अहम नियम यानी हिंसा करने पर मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जिसके चलते यह आने वाले हफ्तों में घर का समीकरण बदलता नजर आएगा. दरअसल, बिग बॉस 18 से मेकर्स द्वारा बाहर निकाले जाने वाली कंटेस्टेंट और कोई नहीं एक्ट्रेस सारा आरफीन खान हैं.
इस खबर से पहले मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें एक टास्क के दौरान सारा अपना आपा खो देती हैं और घरवालों को गुस्से में धक्का देती हुई नजर आती हैं. इसके बाद वह बिग बॉस की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाती हुई दिखती हैं. प्रोमो में सारा बेडशीट और तकिए को फाड़ती हुई दिखती हैं. जबकि शिल्पा शिरोड़कर और चुम दरंग उन्हें रोकती दिखती हैं.
BIGG BOSS 18 PROMO
Tomorrow ⬇️
|| #DigvijayRathee aur #KashishKapoor Ka Hoga PATCH UP ? || aur #SaraArfeenKhan Huyi Bekaboo ? || #BiggBoss18 #BiggBoss @BB24x7_ pic.twitter.com/PCqECIsKxM
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) November 6, 2024
आगे वह चिल्लाती और उन्हें धक्का देती हुई दिखती हैं. वहीं सारा के रति अरफीन विवियन पर चिल्लाते हुए कहते हैं, तूने उसका दिल तोड़ा है. इसके बाद सारा लिविंग एरिया में आती हैं और चीजें विवियन के ऊपर फेंकती हैं. इतना ही नहीं वह अविनाश से बहस करते हुए उन्हें धक्का देती हुई भी दिखती हैं. जबकि ईशा भी इस लड़ाई में हर्ट होते हुए नजर आते हैं. उन्हें रोकने की कोशिश में अन्य घरवाले हैरान नजर आते हैं.
इसके चलते कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिजिकल वायलेंस के चलते सारा आरफीन को घर से बाहर कर दिया गया है. इस खबर के चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है. गौरतलह है कि इससे पहले सारा खान ने खुलासा किया था विवियन की एक्स वाइफ वाहबीज डोराबजी ने उनके बिहेवियर को लेकर चेतावनी दी थी और बताया था कि उनके रिश्ते के दौरान चीजें उसके लिए कितनी कठिन थीं।
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप के शपथ में कौन-कौन आया? कैसा था माहौल… मेलानिया से लेकर मेलोनी की देखें PHOTOS
ट्रंप के 10 ‘ब्रह्मास्त्र’: जानिए किस-किसको होगी सबसे ज्यादा टेंशन, क्या भारी पड़ेंगे ये ऐलान
चीन को ताना, मंगल तक है जाना… अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के 30 मिनट के भाषण का मर्म समझिए