Bigg Boss 18 Latest Updates: बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर से पहले, जिस कंटेस्टेंट का नाम शुरू से ही कंफर्म कहा जा रहा था वह अब शो में हिस्सा नहीं लेने वाली हैं. यह और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस निया शर्मा हैं.
Bigg Boss 18 News: बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर से पहले, जिस कंटेस्टेंट का नाम शुरू से ही कंफर्म कहा जा रहा था वह अब शो में हिस्सा नहीं लेने वाली हैं. यह और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस निया शर्मा हैं. इसका ऐलान उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने एक पोस्ट के जरिए किया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 14 के फिनाले में होस्ट रोहित शेट्टी ने खुलासा किया था कि निया शर्मा बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने वाली हैं, जिसके बाद शो का हिस्सा बनना कंफर्म कहा जा रहा था.
अब निया शर्मा ने सॉरी कहते हुए पोस्ट में लिखती हैं, मैं उन सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहती हूं, जिन्हें मैंने निराश किया है. मैं सचमुच इस बेहिसाब सपोर्ट, प्यार और हाइप के लिए शुक्रगुजार हूं. आप सभी के कारण मेरा शो में एक बार जाने का मन बन गया था. इसने मुझे अहसास दिलाया की 14 सालों से मैंने क्या कमाया है. यह नहीं कह सकती कि मैंने हाइप और अंटेंशन को एन्जॉय किया. लेकिन मुझे जिम्मेदार मत मानिएगा. यह मैं नहीं थी.
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 14 में लाफ्टर शेफ की टीम भारती सिंह, कश्मीरा शाह के साथ निया शर्मा पहुंची थीं. जहां रोहित शेट्टी ऐलान करते हैं कि बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने वाला कंटेस्टेंट शो के सेट पर मौजूद है. इसके बाद बाद में वह बताते हैं कि वह कंटेस्टेंट निया शर्मा हैं, जिसे जानने के बाद भारती सिंह और शालीन भानोट समेत सभी सितारों ने उन्हें विश किया. लेकिन निया खुद नर्वस नजर आईं थीं.
NDTV India – Latest
More Stories
शौक से खाते हैं बैंगन, तो जान लें इससे होने वाले ये 6 कमाल के फायदे
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला किया दर्ज
फोन पर बाते करते हुए घबराहट होने लगती है अकसर तो आपको हो सकता है टेली फोबिया, जानें कैसे पहचाने