Bigg Boss Marathi Season 5 winner Suraj Chavan : एक तरफ जहां सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर हुआ तो वहीं रितेश देशमुख के बिग बॉस मराठी सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले देखने को मिला.
Bigg Boss Marathi 5 winner: एक तरफ जहां सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर हुआ तो वहीं रितेश देशमुख के बिग बॉस मराठी सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले देखने को मिला. जहां विनर की रेस में टॉप 3 में सूरज चव्हाण, अभिजीत सावंत और निक्की तम्बोली ने अपनी जगह बनाई. लेकिन बिग बॉस 14 की पॉपुलर कंटेस्टेंट रहीं निक्की यहां भी अपने नाम विनर की ट्रॉफी नहीं कर पाई और 2nd रनरअप बनकर फिनाले की रेस से बाहर हो गईं. जबकि विनर की ट्रॉफी सूरज चव्हाण ले गए. वहीं अभिजीत सावंत फर्स्ट रनरअप रहे.
संडे को हुए ग्रैंड फिनाले में जिगरा के प्रमोशन के लिए आलिया भट्ट और वेदांग रैना और फिल्म के डायरेक्टर वसन बाला सेट पर पहुंचे. जहां उन्होंने होस्ट रितेश देशमुख के साथ ढेर सारी मस्ती की. इसके बाद आखिर में होस्ट ने विनर अनाउंस किया, जो कि सूरज चव्हाण थे. उन्होंने केवल ट्रॉफी ही नहीं बल्कि 14.6 लाख की रकम भी अपने नाम की है.
NDTV India – Latest
More Stories
बाल ठाकरे की जयंती पर उद्धव और शिंदे का शक्ति प्रदर्शन, जानिए दिन की 5 बड़ी खबरों के LIVE UPDATES
ट्रंप को अमेरिका के जजों ने दिया झटका, जानिए दुनिया की बड़ी खबरें
दुनिया से ‘टैक्स-टैक्स’ खेल रहे ट्रंप का बजट में निकलेगा क्या तोड़, समझिए