इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जिसमें 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के नतीजों की घोषणा कर दी है. इस बार भी बिहार के विभिन्न जिलों के मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. टॉप 5 उम्मीदवारों की सूची में वैशाली, मुजफ्फरपुर, गया, औरंगाबाद, भागलपुर, बेगूसराय, बक्सर, मधुबनी, लखीसराय, अररिया, भोजपुर, नालंदा, जमुई, कैमूर और भभुआ का दबदबा रहा है.
आर्ट्स स्ट्रीम में वैशाली की अंकिता कुमारी ने 94.6% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि बक्सर के शैख शाह और मुजफ्फरपुर की रोकैया फातमा ने भी 94.6% अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया. गया की संन्या कुमारी ने 94% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. आर्ट्स में पांचवें स्थान पर गया, मुजफ्फरपुर, सहरसा, चंपारण और गया की अर्चना मिश्रा ने 93.6% अंकों के साथ अपनी जगह बनाई.

कॉमर्स स्ट्रीम में वैशाली की रौशनी कुमारी ने 95% अंकों के साथ टॉप किया. औरंगाबाद की अंतरा खुशी ने 94.6% अंकों के साथ दूसरा स्थान, मधुबनी की श्रृष्टि कुमारी ने 94.2% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. लखीसराय के निशांत राज और अररिया की निधि शर्मा ने भी 94.2% और 94% अंकों के साथ क्रमशः चौथा स्थान प्राप्त किया. भोजपुर की अंशु कुमारी 93.8% अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं.
आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 82.7 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 94.77 प्रतिशत सफल रहे. साइंस स्ट्रीम में 89.66 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने 473 अंक (94.6 प्रतिशत) प्राप्त कर टॉपर बने. वहीं, साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल ने 484 अंक (96.8 प्रतिशत) के साथ टॉप किया है. कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर्स रोशनी कुमारी रही हैं, जिन्होंने 475 अंक (95 प्रतिशत) हासिल किए हैं.
इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जिसमें 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. घर बैठे भी छात्र एक क्लिक पर अपने मोबाइल या लैपटॉप पर रिजल्ट देख सकते हैं.छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए ‘इंटर रिजल्ट 2025 डॉट कॉम’ और ‘इंटर बिहार बोर्ड डॉट कॉम’ की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद उन्हें अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरनी होगी. सर्च पर क्लिक करते ही वे अपने परिणाम को चेक कर पाएंगे. इन वेबसाइट की जानकारी बिहार बोर्ड की तरफ से दी गई है.
हालांकि, रिजल्ट देखते समय अगर कोई दिक्कत आती है तो उन्हें बीएसईबी 12वीं वेबसाइट को रीफ्रेश करना होगा. तभी जाकर वे अपनी जानकारी वेबसाइट पर भर पाएंगे. डिटेल सबमिट करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इस दौरान छात्र किसी भी फेक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने से बचें. सिर्फ आधिकारिक बीएसईबी पोर्टल पर ही अपने रिजल्ट को चेक करें.
ये भी पढ़ें: –Bihar board 12th Result 2025 Topper List: बिहार इंटर के नतीजे घोषित, टॉपरों की लिस्ट यहां देखें
NDTV India – Latest
More Stories
लुक में सलमान -अक्षय से कम नहीं है सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन का पोता, बड़ा होकर दिखता है हैंडसम हंक, लेटेस्ट तस्वीरों में पहचानना हुआ मुश्किल
मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आरोप
दिल्ली पुलिस जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पहुंची, स्टोर रूम और आसपास की जगह कर रही सील: सूत्र