BSEB Matric Exam Registration 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 सितंबर को खत्म होने वाली थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए फॉर्म 11 सितंबर से भरे जा रहे हैं.
Bihar Board Class 10th Exam 2025 Registration Date Extended: सीबीएसई, यूपी बोर्ड समेत बिहार बोर्ड भी साल 2025 की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू कर दी है, जिसकी अंतिम तिथि 27 सितंबर ती. वहीं बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने एक आधिकारिक नोटिस में बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ाने की जानकारी दी. अब बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 (Bihar Board Class 10th Exam 2025) के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 9 अक्टूबर 2024 तक भरे जाएंगे. वहीं शुल्क का भुगतान दिनांक 6 अक्टूबर 2024 तक ही किया जाएगा.
स्कूल द्वारा भरे जाएंगे फॉर्म
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 फॉर्म को भरने की जिम्मेदारी संबंधित स्कूलों की होगी. स्कूल के प्रधान द्वारा बीएसईबी (BSEB) कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 2025 को भरा जाएगा. बीएसईबी ने एक्स पर मैट्रिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बढ़ हुई तिथि की जानकारी साझा की.
GATE 2025 रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, अब 3 अक्तूबर तक कर सकते हैं अप्लाई
बीएसईबी ने अपने पोस्ट में कहा, ”मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है. संबंधित विद्यालयों के प्रधान द्वारा विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से विस्तारित तिथि 9 अक्टूबर 2024 तक भरा जाएगा. विदित हो कि शुल्क का भुगतान दिनांक 6 अक्टूबर 2024 तक ही किया जाएगा. ”
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/ShbCXuC8D7
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) September 28, 2024
हेल्पलाइन नंबर भी जारी
बिहार बोर्ड ने अपने नोटिस में एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने या शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर बीएसईबी के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क किया जा सकता है.
NDTV India – Latest
More Stories
राजधनवार में बाबूलाल मरांडी की प्रतिष्ठा दांव पर, इंडिया गठबंधन में टूट का क्या मिलेगा लाभ?
क्या राजनीति में जाएंगे पूर्व CJI चंद्रचूड? NDTV से बताई दिल की बात, जानिए क्या कहा
Myntra Sale: Puma, Crocs, और Marks & Spencer जैसे टॉप ब्रांडों के प्रीमियम फुटवियर पर 66% तक की छूट