Bihar Cabinet Expansion: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आज आखिरी कैबिनेट हुआ. संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, राजू सिंह सहित भाजपा के 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में इसी साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार कोबिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बीजेपी के 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. मंत्री बनने वालों में अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू, जाले विधायक जीवेश मिश्रा, दरभंगा विधायक संजय सरावगी, रीगा विधायक मोती लाल प्रसाद, साहिबगंज विधायक राजू सिंह, सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल और बिहारशरीफ विधायक सुनील कुमार शामिल हैं.
इस कैबिनेट विस्तार के साथ ही नीतीश मंत्रिमंडल ने अधिकतम मंत्रियों के कोटा को पूरा कर लिया है. बिहार में कुल 36 मंत्री हो सकते थे, अभी तक प्रदेश में 30 मंत्री थे. ऐसे में 6 नए चेहरों को शामिल करने की गुंजाइश थी. साथ बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और राज्य सरकार के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने ‘एक व्यक्ति एक पद’ की नीति के तहत अपना मंत्री पद छोड़ दिया है. ऐसे में बिहार में अधिकतम 7 मंत्री बनने की गुजाइंश थी. जो आज पूरा हो गया.
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. अब देखना है कि इस कैबिनेट विस्तार का चुनाव में कितना फायदा होता है.
Bihar Cabinet Expansion Highlights:
NDTV India – Latest
More Stories
तमिलनाडु के अगले चुनाव में बनेगी भाजपा की सरकार- कोयंबटूर में गृह मंत्री अमित शाह का दावा
किताबों के बीच विदेशी करेंसी, पुणे एयरपोर्ट पर हवाला के 4 लाख अमेरिकी डॉलर के साथ 3 छात्र गिरफ्तार
जेलेंस्की नाटो भूल जाएं, यूक्रेन को सुरक्षा यूरोप दे… जानिए ट्रंप ने क्या-क्या सुना दिया