Bihar SI Vacancy: बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के लिए वैकेंसी, ऐसे करें इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई​

 Sarkari Naukri 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बिहार पुलिस विभाग में एसआई की वैकेंसी निकली है.

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने इंस्पेक्टर पदों के लिए वैकेंसी निकली है. अगर आप बिहार पुलिस में सरकारी नौकरी  करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. दरअसल, BPSSC ने पुलिस विभाग में एसआई (SI Jobs) की भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च 025 है, एप्लीकेशन की प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से शुरू होगी. पूरे एक महीने आवेदन प्रोसेस चलेगी.

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाना होगा. इस वैकेंसी के जरिए कुल 28 पदों को भरा जाएगा. सैलरी का लेवल 6 पे स्केल होगा. 

BPSSC Sub Inspector SI Vacancy के लिए योग्यता

बिहार एसआई वैकेंसी (Bihar Sarkari Naukri) के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं. अगर आप ग्रेजुएट हैं तो अप्लाई कर सकते हैं, किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा पुरुषों के लिए कम से कम 20 साल होनी चाहिए और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए. वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 साल और अधिकतम 40 साल तय की गई है. आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर होगी. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-Success Story: झारखंड की बेटी ने किया कमाल,एक बार में NET JRF क्वालीफाई

एप्लीकेशन फीस

बिहार राज्य के मूल निवासी और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रु आवेदन शुल्क देनी होगी. वहीं बिहार राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 700 रु आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. नोटिस का लिंक आगे दिया गया है. BPSSC Sub Inspector SI Vacancy Notification 

ये भी पढ़ें-Top Defence Exams: डिफेंस में भर्ती होने का है सपना, तो इंडिया के ये टॉप एग्जाम्स देकर पा सकते हैं सरकारी नौकरी

 NDTV India – Latest 

Related Post