नवाब मलिक ने कल एनडीटीवी से खास बातचीत के दौरान कहा था कि वो मंगलवार को मानख़ुर्द शिवाजी सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित पवार किंगमेकर बनेंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है. इस चुनाव में मानख़ुर्द शिवाजी सीट खूब चर्चा में है. दरअसल इस सीट से अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक अपना नामकांम दाखिल करने जा रहे हैं. महाराष्ट्र बीजेपी इकाई नवाब मलिक को टिकट देने के खिलाफ थी. ऐसे में अजित पवार ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. जिसके बाद नवाब मलिक ने कल कहा था कि वो मानख़ुर्द सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. माना जा रहा है कि निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले हैं.
नवाब मलिक से बीजेपी को क्या है नाराजगी
बीजेपी का कहना है कि वो नवाब मलिक के खिलाफ हैं. उनकी उम्मीदवारी की घोषणा करना या न करना उनके पार्टी नेताओं को तय करना है. लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता नवाब मलिक के लिए काम नहीं करेंगे. नवाब मलिक पर दाऊद से संबंध रखने का आरोप है. बीजेपी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष शेलार ने एक समाचार चैनल से कहा था, हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे.
मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम का कब्जा है और इस बार उनका मुकाबल नवाब मलिक से होने वाला है.नवाब मलिक के लिए अबु आसिम को इस सीट पर हराना आसान नहीं होने वाला है. अबु आसिम यहां से तीन बार चुनाव में विजय रहे हैं.
ये बीजेपी का प्लान है
कल मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से पर्चा भरने से पहले अबू आजमी ने अपनी रैली में एनडीटीवी से खास बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मुसलमानों के वोट काटने के लिए आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर नवाब मलिक बीजेपी ने भेजे हैं.
महायुति गठबंधन में शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है
एनसीपी ने नवाब मलिक की बेटी को दिया टिकट
अजित पवार की पार्टी ने बेशक ही बीजेपी के दवाब में आकर नवाब मलिक को टिकट न दिया हो, लेकिन नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर से उम्मीदवार बनाया है. जहां से वर्तमान में नवाब मलिक ही प्रतिनिधित्व करते हैं. शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद को इस सीट से टिकट दिया है.
बीजेपी पर जताई नाराजगी
नवाब मलिक ने कल कहा था कि विधानसभा चुनाव में अजीत पवार किंगमेकर बनेंगे. रैली में महायुति के सारे दलों के झंडे थे. लेकिन बीजेपी का नहीं थी? इस सवाल पर नवाब मलिक ने कहा कि हमारे साथ अजित दादा और किसी की ज़रूरत नहीं.
Video : Salman Khan और Zeeshan Siddique को धमकी देने वाला 20 साल का युवक Noida से गिरफ्तार
NDTV India – Latest