प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि खुशी है कि अन्नाद्रमुक राजग परिवार में शामिल हो गई है. अपने अन्य राजग सहयोगियों के साथ मिलकर हम तमिलनाडु को प्रगति की नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और राज्य की पूरी लगन से सेवा करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के फैसले की सराहना की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि ‘‘भ्रष्ट और विभाजनकारी” द्रमुक की सरकार को जल्द से जल्द उखाड़ फेंका जाए.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि खुशी है कि अन्नाद्रमुक राजग परिवार में शामिल हो गई है. अपने अन्य राजग सहयोगियों के साथ मिलकर हम तमिलनाडु को प्रगति की नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और राज्य की पूरी लगन से सेवा करेंगे. हम ऐसी सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महान एमजीआर और जयललिता जी के सपनों को पूरा करे.’
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की प्रगति और तमिल संस्कृति की विशिष्टता को बनाए रखने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि ‘‘भ्रष्ट और विभाजनकारी” द्रमुक की सरकार को जल्द से जल्द उखाड़ फेंका जाए, जो हमारा गठबंधन सुनिश्चित करेगा.
NDTV India – Latest
More Stories
पेट नहीं होता है साफ, बनी रहती है गैस, तो दही में मिलाकर खा लें ये चीज, गंदगी निकलेगी बाहर गैस हो जाएगी गायब
मौनी रॉय के माथे पर दिखी अजीब सी सिलवट, लोग बोले प्लास्टिक सर्जरी गलत हो गई…एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
Mesh Sankranti 2025: मेष संक्रांति के दिन करें ये 4 विशेष उपाय, दूर होंगी धन से जुड़ी परेशानी