January 18, 2025
encounter

दिल्ली में BJP नेता की हत्या: बेखौफ बदमाशों ने आफिस में घुसकर बरसाईं गोलियां

बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी।

BJP leader murdered in Delhi: दिल्ली में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर बीजेपी नेता के सीने में छह गोलियां उतार दी। गोली मारने के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए। आनन फानन में परिजन उनको अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया। वारदात दिल्ली के द्वारका क्षेत्र की है।

पूर्व पार्षद और किसान मोर्चा के प्रभारी थे मटियाला

दिल्ली के द्वारका क्षेत्र के रहने वाले बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला का बिंदापुर थानाक्षेत्र में ऑफिस है। वह पूर्व पार्षद थे और किसान मोर्चा के प्रभारी थे। शुक्रवार को वह अपने आफिस में बैठे हुए थे। 60 वर्षीय सुरेंद्र मटियाला के आफिस में कुछ बाइक सवार हथियारबंद लोग पहुंचे। रात करीब साढ़े आठ बजे सुरेंद्र को उनके ऑफिस में ही गोली मार दी। बदमाशों ने छह गोलियां उनके सीने में दागी। इसके बाद फरार हो गए।

गोली की आवाज सुनकर लोग भागे आए

उधर, गोली की आवाज सुनकर लोग सुरेंद्र मटियाला के ऑफिस में पहुंचे। खून से लथपथ मटियाला को उनके परिजन आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया। द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि बिंदापुर थाना क्षेत्र में कुछ बाइक सवार लोगों ने बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी। वह पूर्व पार्षद और नजफगढ़ से भाजपा किसान मोर्चा के प्रभारी थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस की कई टीमें जांच में लगा दी गई हैं, क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी है। अभी तक हत्या की वजह पता नहीं चली है।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.