प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग पूरी नहीं हो जाती. दरअसल, बड़ी संख्या में बीपीएससी के अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कई दिनों से धरना पर बैठे हुए हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा 13 दिसंबर को ली गई 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा के दौरान पटना के एक परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द किए जाने के बाद चार जनवरी को पटना के 22 परीक्षा केंद्र पर पुनर्परीक्षा आयोजित की जाएगी. इधर, सभी केंद्रों की परीक्षा रद्द करने को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर गुरुवार शाम गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठ गए.
प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग पूरी नहीं हो जाती. दरअसल, बड़ी संख्या में बीपीएससी के अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कई दिनों से धरना पर बैठे हुए हैं. इस दौरान अभ्यर्थियों का दल अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल और मुख्य सचिव से भी मिल चुका है.
गुरुवार शाम बीपीएससी अभ्यर्थियों का हुजूम एक बार फिर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचा. जहां अभ्यर्थियों के साथ जनसुराज के प्रशांत किशोर बापू की प्रतिमा के पास आमरण अनशन पर बैठ गए. इनकी प्रमुख मांग है कि पूरी परीक्षा रद्द हो और फिर से परीक्षा ली जाए. ये लोग सरकार और बीपीएससी के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं.
इससे पहले प्रशांत किशोर रविवार को इन अभ्यर्थियों के साथ गांधी मैदान में छात्र संसद करने भी पहुंचे थे. लेकिन शाम होते ही पटना के जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग तोड़ अभ्यर्थी सीएम आवास की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे. इसके बाद अभ्यर्थियों पर पुलिस ने पहले वाटर कैनन से पानी बौछार की, लेकिन छात्र हटने को तैयार नहीं थे तब पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था.
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी. इसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था. बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया. दूसरी तरफ छात्र पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठ गए .
NDTV India – Latest
More Stories
कनाडा में भारतीयों का दबदबा: अनीता और चहल पीएम पद के लिए उम्मीदवार, मेहरा को मिली अहम जिम्मेदारी
6 फुट के कपिल देव के बराबर दिख रहे थे सलमान खान, पुरानी तस्वीर वायरल हुई तो भाईजान की हाइट पर छिड़ी बहस
प्रशांत किशोर के खिलाफ एक और FIR दर्ज, पटना सिविल कोर्ट में हंगामे का आरोप