BPSC TRE 3.0: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी टीआरई 3.0 रीवाइज्ड वैकेंसी लिस्ट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी टीआरई 3.0 के लिए पंजीकरण किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर पदों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
BPSC TRE 3.0 Revised Vacancy List: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी टीआरई 3.0 रीवाइज्ड वैकेंसी लिस्ट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी टीआरई 3.0 के लिए पंजीकरण किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर पदों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह लिस्ट शिक्षा विभाग और अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) कल्याण विभाग के तहत पहली से पांचवीं कक्षा और छठी से आठवीं तक के शिक्षकों के पद के लिए तैयार किया गया है.
बीपीएससी टीआरई 3.0 भर्ती का उद्देश्य राज्य में प्राइमरी स्कूल टीचर (कक्षा 1 से 5वीं तक) के 25,505 पद, मिडिल स्कूल (कक्षा 6 से 8वीं तक) में शिक्षकों के 18, 973 पदों के साथ-साथ अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) कल्याण विभाग के तहत प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के 210 और मिडिल स्कूलों में 126 रिक्त पदों को भरा जाना है.
SSC CHSL Tier II एडमिट कार्ड जारी, 3000 हजार से अधिक वैकेंसी के लिए परीक्षा 18 नवंबर को
बीपीएससी टीआरई 3.0 कैटेगरी वाइज वैकेंसी की लिस्ट कैसे देखें (How to check BPSC TRE 3.0 category wise vacancies list?)
सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं.
होमपेज पर Corrigendum: School Teacher Competitive Examination (TRE 3.0) – Revised Category-wise Number of Vacancies for Class 1 to 5 & Class 6 to 8 under Education Dept. & Class 1 to 5 and Class 6 to 10 under SC-ST Welfare Dept., Govt. of Bihar. (Advt. No. 22/2024) लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल खुल जाएगा.
अब यहां से कैटेगरी वाइज वैकेंसी लिस्ट देख सकते हैं.
HAL Recruitment 2024: सीनियर फिजिशियन और जनरल सर्जन पद पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन
19 से 22 जुलाई तक चली थी परीक्षा
बीपीएससी टीआरई 3.0 री-एग्जाम 19 से 22 जुलाई 2024 को आयोजित किया गया था. पहले यह परीक्षा मार्च में होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी, जिसे बाद में आयोजित किया गया था.बीपीएससी टीआरई 3.0 के फाइनल रिजल्ट की घोषणा इस महीने के अंत तक किए जाने की संभावना है. हालांकि बीपीएससी द्वारा रिजल्ट की तारीख जारी नहीं की गई है.
NDTV India – Latest
More Stories
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में खुला प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट, शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन का उठा सकेंगे लुत्फ
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 4 बदमाश ढेर
करण वीर के ट्रॉफी जीतने पर इस एक्स बिग बॉस विनर को हुई सबसे ज्यादा खुशी, बोलीं- रिकॉर्ड तोड़ दिया