January 18, 2025
Gazipur Bus Hightension Wire

गाजीपुर में बड़ा हादसा: बारातियों से भरी बस हाईटेंशन तार की चपेट में आया, कम से कम 10 बाराती जिंदा जले

बस में करीब 38 लोग सवार थे। बस मऊ से बारात लेकर मरदह जा रही थी।

Big News: गाजीपुर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। बारातियों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। हाईटेंशन तार के बस से छू जाने के बाद पूरे बस में करंट फैल गई और कम से कम दस बारातियों की करंट से बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई। बस में सवार बारातियों के जिंदा जलने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। आनन फानन में बस यात्रियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई यात्री जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उधर, शादी वाले घर में मातम और कोहराम मचा हुआ है।

मिनी बस में सवार थे 38 बाराती

गाजीपुर जिले में मरदह क्षेत्र में मिनी बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। करंट की वजह से देखते ही देखते पूरे बस में आग लग गई। आग की चपेट में आने से 6 बाराती जिंदा जल गए। अस्पताल ले जाते समय चार लोगों ने दम तोड़ दिया। कई लोगों की हालत गंभीर है।

बताया जा रहा है कि बस में करीब 38 लोग सवार थे। बस मऊ से बारात लेकर मरदह जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में निकल रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में बस के आने से बस में आग लग गई। देखते ही देखते बस धूं धूं कर जलने लगी। आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही थी।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.