CA Topper Deepanshi: दीपांशी अग्रवाल ने किया टॉप, 600 में हासिल किए 516 नंबर, देखें टॉपर लिस्ट​

Ca Topper Deepanshi: दीपांशी अग्रवाल ने किया टॉप, 600 में हासिल किए 516 नंबर, देखें टॉपर लिस्टCa Topper Deepanshi: दीपांशी अग्रवाल ने किया टॉप, 600 में हासिल किए 516 नंबर, देखें टॉपर लिस्ट

 CA Topper: सीए फाउंडेशन और इंटर का रिजल्ट जारी हो गया है. सीए इंटर की परीक्षा में दीपांशी अग्रवाल ने टॉप किया है.

CA Inter Topper 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाउंडेशन और इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर के भी नाम घोषित कर दिए गए हैं. सीए इंटर जनवरी परीक्षा में हैदराबाद की दीपांशी अग्रवाल (Deepanshi Agarwal) ने टॉप किया है.  हैदराबाद की दीपांशी अग्रवाल ने एग्जाम में 521/600 अंकों (86.83 प्रतिशत) के साथ टॉप किया है. विजयवाड़ा के थोटा सोमनाध शेषाद्री नायडू ने रैंक 2 हासिल किया है और हाथरस के सार्थक अग्रवाल ने हासिल की है. रैंक 2 और रैंक 3 ने 516/600 (86 प्रतिशत) और 515/600 (85.83 प्रतिशत) अंक प्राप्त किए.
 
CA इंटर ग्रुप I परीक्षा में 1,08,187 उम्मीदवार शामिल हुए थे और उनमें से 15,332 (14.17 प्रतिशत) पास हुए थे. ग्रुप II सीए इंटर में 80,368 छात्र उपस्थित हुए और 17,813 (22.16 प्रतिशत) छात्र पास हुए थे. सीए इंटर दोनों ग्रुप की परीक्षा में 48,261 छात्र शामिल हुए और केवल 6,781 (14.05 प्रतिशत) पास हुए थे.

टॉपर लिस्ट यहां चेक करें

रैंक 1 दिपांशी अग्रवाल-  521/600 अंकों (86.83 प्रतिशत).रैंक 2  सोमनाध शेषाद्री नायडू-  516/600 (86 प्रतिशत) रैंक 3  सार्थक अग्रवाल- 515/600 (85.83 प्रतिशत)

ये भी पढ़ें-CUET PG 2025 एग्जाम सिटी स्लिप आज होगा जारी! चेक ऑफिशियल अपडेट, Download Link

सीए फाउंडेशन जनवरी की परीक्षाए 12, 14, 16 और 18 जनवरी तक चली थी. वहीं इंटर की परीक्षाएं 11, 13, 15, 17 और 19 तक चली थी. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. 

ये भी पढ़ें-ICAI CA इंटर, फाउंडेशन रिजल्ट 2025 घोषित, दीपांशी ने सीए इंटर में किया टॉप, सीए फाउंडेशन में 21.52% पास, टॉपर Direct Link
 

 NDTV India – Latest