इस साल 10वीं की परीक्षा पास होने वाले स्टूडेंट्स अपने आगे के फ्यूचर के लिए स्ट्रीम का चुनाव करेंगे. लेकिन सही स्ट्रीम कौन सा होगा इसका पता कैसे लगाए?
How to Choose Right Stream: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है, इसके अलावा कई अन्य बोर्ड के नतीजे जारी होने वाले हैं, इस साल 10वीं की परीक्षा पास होने वाले स्टूडेंट्स अपने आगे के फ्यूचर के लिए स्ट्रीम का चुनाव करेंगे. लेकिन सही स्ट्रीम कौन सा होगा इसका पता कैसे लगाए? कई बार 10वीं के बाद स्टूडेंट्स दोस्त या फैमिली प्रेशर में आकर स्ट्रीम का चुनाव करते हैं. इससे आपको आगे चलकर पछतावा हो सकता है. ऐसे में स्टूडेंट्स को स्ट्रीम का चुनाव करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. होगा.
भारत में आमतौर पर 3 मेन स्ट्रीम होती हैं: साइंस ( Science), कॉमर्स (Commerce) और आर्ट्स (Arts). 10वीं के बाद आपको इन तीनों में किसी एक को चुनना होगा. कुछ स्कूलों में साइंस या वोकेशनल स्टडीज का भी ऑप्शन होता है. 11वीं में सही स्ट्रीम चुनना बहुत जरूरी है. आपके इस फैसले से आपके आगे की जिंदगी डिसाइड होगी. आप 11वीं में किन विषयों की पढ़ा करेंगे, यह आपकी रुचि, स्किल्स और भविष्य में गोल पर भी निर्भर करता है. इसलिए 10वीं के बाद स्ट्रीम चुनने से पहले इन बातों का ध्यान रखें.
आपकी स्किल्स क्या हैं?
अगर आप मैथ और एनालिटिक्स में अच्छे हैं, तो साइंस ले सकते हैं, अगर आपकी रचनात्मक और राइटिंग स्किल्ड बेहतर तो आप आर्ट्स ले सकते हैं. साइंस में गणित और तार्किक सोच की जरूरत है. जबकि आर्ट्स में थोड़े रचनात्मक सोच होना चाहिए.
भविष्य में जो बनना चाहते हैं उस हिसाब चुनाव करें
आपको फ्यूचर में क्या करना है, इस हिसाब से भी अपने स्ट्रीम का चुनाव करें. अगर आप आगे जाकर डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहते हैं तो साइंस स्ट्रीम ले सकते हैं. अगर आपको मार्केटिंग, बिजनेस या मैनेजमेंट में कोर्स करना चाहते हैं तो कॉर्मस का चुनाव कर सकते हैं. अगर आप सिविल सर्विसेज, टीचिंग, डिजाइनिंग या पत्रकारिता, या लॉ करना चाहते हैं तो आर्ट्स ले सकते हैं. अगर आपको कोई कंफ्यूजन होता है तो आपके लिए करियर एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Toppers Success Story: यूट्यूब देखकर सॉल्व करती थी प्रॉब्लम, टॉपर अंशु को कड़ी मेहनत से मिली ये सफलता
NDTV India – Latest
More Stories
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन पर SC सख्त, प्राधिकरण को याचिकाकर्ताओं को मुआवजा देने का आदेश
Ram Navami date 2025 : किस दिन मनाई जाएगी साल 2025 में राम नवमी, जानिए यहां
उंगलियों को चटकाने पर क्या सचमुच हो सकता है आर्थराइटिस, जानिए डॉक्टर का इसपर क्या कहना है