सीबीआई के मुताबिक वरिष्ठ पर्यावरण इंजीनियर के परिसर से 2.39 करोड़ रुपये (लगभग) की नकदी बरामद की गई है. यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है.
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के वरिष्ठ पर्यावरण इंजीनियर और एक निजी व्यक्ति शामिल हैं. इन्हें 91,500 रुपये की रिश्वत की राशि के साथ पकड़ा गया था.
जीरो टॉलरेंस नीति
सीबीआई के मुताबिक वरिष्ठ पर्यावरण इंजीनियर के परिसर से 2.39 करोड़ रुपये (लगभग) की नकदी बरामद की गई है. यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है.
सीबीआई ने 08.09.2024 को वरिष्ठ पर्यावरण इंजीनियर, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), दिल्ली और 04 निजी व्यक्तियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था. आरोप है कि वरिष्ठ पर्यावरण इंजीनियर ने निजी फर्मों के प्रतिनिधियों से रिश्वत लेकर उन्हें गैरकानूनी तरीके से फायदा पहुंचाया है.
सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिनमें से दो को गिरफ्तार किया गया है.
इन आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने निजी फर्मों के रिप्रेजटेटिव से रिश्वत लेकर उन्हें अवैध तरीके से लाभ पहुंचाया है.
CBI ने ऐसे बिछाया जाल
सीबीआई ने एक ट्रेप लगाया और वरिष्ठ पर्यावरण इंजीनियर और मीडिएटर के बेटे को 91,500 रुपये की रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया. आरोपियों के घरों पर छापेमारी की गई, जिससे वरिष्ठ पर्यावरण इंजीनियर के परिसर से 2.39 करोड़ रुपये (लगभग) की नकदी और कुछ संपत्ति दस्तावेज बरामद हुए.
NDTV India – Latest
More Stories
अवैध तरीके से भारत में घुसा, नाम बदला… जानें किस तरह से इतने महीनों तक छिपा रहा सैफ का हमलावर
महिला ने बैठने से पहले साफ की ट्रेन के 2AC कोच की सीट, फिर जो देखने को मिला, वायरल Video देख हैरान रह गई पब्लिक
15 दिन सुबह खाली पेट पानी में उबालकर पी लें ये 3 चीजें, फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप