CBI Action in Railway Exam: सीबीआई ने बुधवार को रेलवे की विभागीय परीक्षा में रिश्वतखोरी करने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. केंद्रीय जांच एसेंसी ने इस मामले में छह अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.
केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने बुधवार को रेलवे विभागीय परीक्षा में घोटाले का पर्दाफाश करते हुए पश्चिम रेलवे, वडोदरा डिवीजन के दो आईआरपीएस (IRPS) अधिकारियों समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी (IRPS: 2008 बैच), मंडल कार्मिक अधिकारी (IRPS: 2018 बैच), उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, उप स्टेशन अधीक्षक, एक नर्सिंग अधीक्षक और एक निजी व्यक्ति को रिश्वतखोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया है.
क्या है पूरा मामला
सीबीआई ने 18 फरवरी 2025 को मामला दर्ज किया था, जिसमें रेलवे अधिकारियों पर आरोप था कि वे विभागीय परीक्षा में उम्मीदवारों को पास कराने के लिए मोटी रिश्वत वसूल रहे थे. वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को कम से कम 10 ऐसे उम्मीदवारों की सूची तैयार करने के लिए कहा था जो परीक्षा में पास होने के लिए रिश्वत देने को तैयार हों. इसके बाद उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने उप स्टेशन अधीक्षक और एक निजी व्यक्ति से संपर्क कर उम्मीदवारों से रिश्वत वसूलने की साजिश रची.
650 ग्राम सोना और 5 लाख रुपये नकद बरामद
सीबीआई ने आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में छापेमारी कर 650 ग्राम सोना, 5 लाख रुपये नकद, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने वडोदरा के एक जौहरी से बिना इनवॉइस के 400 ग्राम सोना खरीदने की कोशिश की थी.
नर्सिंग अधीक्षक सोना लेकर पकड़ा गया
सीबीआई ने जांच के दौरान पाया कि पश्चिम रेलवे के नर्सिंग अधीक्षक को 650 ग्राम सोने के साथ पकड़ा गया, जिसे उसने वडोदरा के एक जौहरी से करीब 57 लाख रुपये में खरीदा था. यह सोना वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी (IRPS: 2018 बैच) को सौंपा जाना था.
गिरफ्तार आरोपियों की सूची:
सुनील बिश्नोई – वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी (IRPS: 2008 बैच), वडोदरा मंडल, पश्चिम रेलवे.अंकुश वासन – मंडल कार्मिक अधिकारी (IRPS: 2018 बैच), पश्चिम रेलवे, वडोदरा.संजय कुमार तिवारी – उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, चर्च गेट, पश्चिम रेलवे, मुंबई.नीरज सिन्हा – उप स्टेशन अधीक्षक, वडोदरा.दिनेश कुमार – नर्सिंग अधीक्षक, मंडल रेलवे अस्पताल, साबरमती, अहमदाबाद.मुकेश मीणा – निजी व्यक्ति.
रैकेट में कौन-कौन शामिल, जांच में आएगा सामने
गिरफ्तार सभी आरोपियों को आज सीबीआई विशेष न्यायालय , अहमदाबाद में पेश किया जाएगा. सीबीआई की इस कार्रवाई से रेलवे भर्ती और विभागीय परीक्षाओं में हो रही धांधली का बड़ा खुलासा हुआ है. आगे की जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि इस रिश्वतखोरी में और कौन-कौन शामिल हैं और क्या यह नेटवर्क अन्य रेलवे मंडलों तक फैला हुआ है.
यह भी पढ़ें –अंतिम दौर तक रेस में थे 4 नाम, रेखा गुप्ता ने ऐसे बनाई बढ़त, दिल्ली CM सस्पेंस की इनसाइड स्टोरी
NDTV India – Latest
More Stories
फराह खान ने होली को बताया छपरी लोगों का त्योहार, इंटरनेट यूजर्स ने कहा माफी मांगने को
महाशिवरात्रि पर महादेव की कृपा पाने चढ़ाए उनके प्रिय भोग, जानिए भोलेबाबा के प्रिय चीजों की लिस्ट
क्यों भिड़े हुए हैं बसपा और कांग्रेस के नेता, मायावती ने राहुल गांधी को क्या दी है नसीहत