मुंबई। 100 करोड़ की उगाही के लक्ष्य के मामले में सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Ex Home Minister Anil Deshmukh) से करीब 11 घंटों तक पूछताछ की है। सुबह पूछताछ करने पहुंचे पूर्व गृहमंत्री रात में बाहर निकले। दो सीनियर सीबीआई अधिकारियों ने देशमुख से करीब तीन दर्जन सवाल किए। एनसीपी के वरिष्ठ नेता देशमुख ने सभी आरोपों को खारिज किया है। सूत्रों की मानें तो सीबीआई को देशमुख ने बताया कि उन पर सभी आरोप राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लगवाए गए हैं।
डीआरडीओ में हुई पूछताछ
सीबीआई के समन पर बुधवार को देशमुख सवालों का सामना करने के लिए मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे थे। बांबे हाईकोर्ट की वकील जयश्री पाटिल की याचिका पर सीबीआई को प्रारंभिक जांच कर 15 दिनों में रिपोर्ट पेश करने का आदेश हुआ था। पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख (Ex Home Minister Anil Deshmukh) पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एंटीलिया केस के आरोपी एपीआई सचिन वझे को 100 करोड़ रुपये की वसूली का टारगेट दिया था।
देशमुख के स्टाॅफ से हो चुकी है पूछताछ
सीबीआई ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Ex Home Minister Anil Deshmukh) के स्टाॅफ से पूछताछ की थी। रविवार को सीबीआई ने देशमुख के निजी सचिव कुंदन शिंदे और संजीवन पलांडे से करीब दस घंटे तक पूछताछ की थी।
मुंबई पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर से भी पूछताछ
सीबीआई ने मुंबई पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर संजय पाटिल से भी सोमवार को पूछताछ की थी। करीब पांच घंटे तक सीबीआई के सवालों का सामना पाटिल ने किया। इसके पूर्व भी असिस्टेंट कमिश्नर से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है।
More Stories
शिवराज की शिकायत पर एयर इंडिया ने मांगी माफी, मंत्रालय की एयरलाइंस को हिदायत; DGCA को दिए निर्देश
360 करोड़ का बजट, 3000 आर्टिस्ट के साथ पहला एक्शन सीन शूट, RRR के एक्टर और KGF के डायरेक्टर का नया तूफान
उद्योगपति सुनील मित्तल को ब्रिटिश उच्चायोग ने मानद नाइटहुड से किया सम्मानित