CBSE Board Exam 2025: इस साल की तरह अगले साल भी सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. बोर्ड ने साल 2025 परीक्षा तारीख की घोषणा सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 (CBSE 10th, 12th Result 2024) के साथ की है.
CBSE Board Class 10th, 12th Exam 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा इस साल का सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 13 जून 2024 को घोषित किया गया था. बोर्ड ने पहले सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था, इसके बाद 10वीं का परिणाम जारी कर दिया था. सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 के साथ ही बोर्ड ने आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षा की डेट का भी ऐलान किया था. सीबीएसई बोर्ड ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा तिथियों की घोषणा की थी. बोर्ड ने कहा था कि साल 2025 की सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से आयोजित की जाएंगी.
पीटीआई लेटेस्ट पोस्ट ऑन सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025
वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा कि सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि सीबीएसई ने अभी तक बोर्ड के लिए कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है. पीटीआई की पोस्ट में कहा गया, “अगले साल शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी: सीबीएसई.”
UGC NET Result 2024: नेट परीक्षा का परिणाम आज हो सकता है घोषित, कितना जाएगा इस बार का Cut Off
2023 से सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से
साल 2023 से सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से कर रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि साल 2025 में भी सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हों और अप्रैल तक चलें. बोर्ड द्वारा सीबीएसई कक्षा 10वीं डेटशीट 2024 और सीबीएसई कक्षा 12वीं डेटशीट 2024 की घोषणा बाद में की जाएगी. बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए भी सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी. इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गई थीं, वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक हुई चली थीं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 1 जनवरी 2024 से किया गया था. फिलहाल सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो 4 अक्तूबर तक चलेगी.
JEE क्लियर करने वाले दिहाड़ी मजदूर के बेटे की छिनी IIT सीट, क्योंकि समय पर नहीं जुटे फीस के पैसे
NDTV India – Latest