CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी, जिसमें करीब 40 लाख से अधिक स्टूडेंट के भाग लेने की संभावना है. सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा टाइमटेबल के अनुसार…
CBSE Class 10th, 12th Board Exam Timetable: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होनी है. हालांकि बोर्ड ने अब तक सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 जारी नहीं की है. लेकिन बोर्ड द्वारा जून महीने में किए गए घोषणा के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से होना तय है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में 40 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के भाग लेने की संभावना है. फिलहाल इन 40 लाख स्टूडेंट को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के टाइमटेबल का इंतजार है. रिपोर्ट्स की मानें बोर्ड द्वारा इस महीने सीबीएसई 2025 डेटशीट की घोषणा करने की उम्मीद है. सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले स्टूडेंट सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
MP Board का नया नियम, 10वीं में लिया है Basic Math तो 11वीं में पूरक परीक्षा पास करना होगा जरूरी
सीबीएसई डेटशीट 2025 से छात्रोंको न सिर्फ बोर्ड परीक्षा की तारीख बल्कि किस विषय की परीक्षा किस दिन है के साथ परीक्षा की टाइमिंग के साथ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 गाइडलाइन्स की जानकारी मिलती है. सीबीएसई के विंटर बाउंड स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू कर दी गई हैं जो 5 दिसंबर तक चलेंगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड के देश के भीतर और बाहर के स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं, इंटर्नल असिस्मेंट 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगे. बता दें कि पिछले दो वर्षों से सीबीएसई दिसंबर में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा तिथि जारी करता रहा है.
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा 2025 पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. पिछले दिनों बोर्ड ने एग्जाम सेंटर के रूप में नामित स्कूलों के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने को अनिवार्य कर दिया है. परीक्षा के दौरान उचित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए सीबीएसई द्वारा इन कैमरों के उपयोग के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
ई-रिक्शा में बैठी महिला के बैग से चुराए 27 हजार, पुलिस ने लेडी गैंग को ऐसे दबोचा
इस फिल्म में ज्यादा किसिंग सीन रखवाने के लिए एक्टर ने किया था डायरेक्टर को फोर्स, पुराने वायरल इंटरव्यू में हुआ खुलासा!
Stock Market Today: ट्रंप 2.0 की वापसी के चलते शेयर बाजार में हलचल तेज, सेंसेक्स 300 अंक उछला