नई दिल्ली। तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) समेत 13 लोगों की मौत के मामले में गुरुवार को संसद (Parliament) में सरकार की ओर से बयान दिया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बताया कि हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। सीडीएस समेत सभी के पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तक दिल्ली आ जाएंगे। शुक्रवार को मिलिट्री सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।
तमिलनाडु के वेलिंग्टन जा रहे थे जनरल रावत
रक्षा मंत्री सिंह ने सदन में बताया कि जनरल विपिन बिपिन रावत अपने दौरे के लिए तमिलनाडु के वेलिंग्टन जा रहे थे। वायु सेना के Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर कल 11:48 बजे सुलूर एयर बेस से उड़ान भरी। इसे 12:15 बजे वेलिंग्टन लैंड करना था, लेकिन सुलूर एयर बेस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने 12:08 बजे हेलिकॉप्टर से अपना संपर्क खो दिया। कुछ देर बाद कुन्नूर के पास जंगल में कुछ स्थानीय लोगों ने हेलिकॉप्टर के अवशेषों को आग की लपटों में घिरा हुआ देखा। स्थानीय प्रशासन से एक बचाव दल ने घटनास्थल पहुंचकर बचाव अभियान कर हादसे में झुलसे लोगों को वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचाया। लेकिन हेलिकॉप्टर में सवार कुल 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, उनकी धर्मपत्नी, सीडीएस के सलाहकर, सुरक्षा दल के सदस्य और एयरफोर्स के क्रू मेंबर्स थे।
सिर्फ एक अफसर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह लड़ रहे मौत से
राजनाथ ने बताया कि सभी हादसे का शिकार हुए सभी पार्थिव शरीरों को आज शाम तक इंडियन एयरफोर्स के प्लेन से दिल्ली लाएंगे। हादसे में बचे एक मात्र ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वे फिलहाल लाइफ सपोर्ट सिस्टम में हैं। एयर चीफ मार्शल को कल ही घटनास्थल भेज दिया गया था।
एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह कर रहे हैं घटना की जांच
दुर्घटना के संबंध में एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जांच के आदेश दिए हैं। ये सभी कल ही वेलिंगटन पहुंच चुके हैं। सीडीएस और अन्य सभी सेना से जुड़े लोगों का अंतिम संस्कार पूरे मिलिट्री सम्मान के साथ किया जाएगा। मैं देश की ओर से सभी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
More Stories
Smartwatch खरीदने का कर रहे हैं प्लान, तो इन 5 बातों को न करें नजरअंदाज
Bihar board 12th Arts Topper 2025: बिहार इंटर आर्ट्स वैशाली की अंकिता बनीं टॉपर, 473 नंबर किए हासिल
सोनू सूद की पत्नी का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती हुईं सोनाली सूद